नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के पुल पहलाद पुर थाने की पुलिस टीम ने 15 मामलों में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान दिनेश उर्फ मोनू उर्फ कालिया के रूप में हुई आरोपी फूलपुर पुल प्रह्लादपपुर थाने का घोषित अपराधी हैं.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरती मीणा ने बताया कि मोबाइल और पैसे की लूट के मामले में दिनेश नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही डीसीपी ने बताया कि जिले के लाजपत नगर थाने की पुलिस टीम ने पुलिसकर्मी बनकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान महेंद्र पाल उर्फ संदीप के रूप में हुई. दोनों मामले में दोनों थाने की पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही हैं.