ETV Bharat / city

पुरानी दिल्ली रेलवे पुलिस ने जहरखुरानी गिराेह के चार बदमाशाें काे किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 29, 2022, 10:48 PM IST

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की पुलिस ने जहरखुरानी गिरोह के चार बदमाशाें को गिरफ्तार किया है. इनके पास से मोबाइल फोन और पाउडर के तीन पैकेट बरामद किये गये. इन्हीं पाउडर का इस्तेमाल यात्रियाें काे लूटने में किया करते थे.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

नई दिल्ली:पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की पुलिस ने जहरखुरानी गिरोह के चार बदमाशाें को गिरफ्तार किया है. इनके पास से मोबाइल फोन और पाउडर के तीन पैकेट बरामद किये गये. इन्हीं पाउडर का इस्तेमाल यात्रियाें काे लूटने में किया करते थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फिरोज खान, मोहन, बबलू और सरफराज के रूप में की गई है. चारों आरोपी उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं. इन चारों आरोपियों के ऊपर अलग-अलग जीआरपी थानों में जहरखुरानी के मामले पहले से दर्ज हैं.

रेलवे पुलिस उपायुक्त हरेंद्र कुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 11 मार्च को लगभग 11:40 बजे शिकायतकर्ता सूर्य प्रताप पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरेली के लिए रवाना हुआ था. कुछ अज्ञात व्यक्ति ट्रेन के अंदर आए और उनसे दोस्ताना तरीके से बात की फिर बिस्कुट और नमकीन खिलाया. बिस्कुट खाने के बाद वह बेहोश हो गए. जब उन्हें होश आया तो उन्होंने खुद को महाराणा प्रताप जिला संयुक्त अस्पताल बरेली में भर्ती पाया. उनके बैग में दो मोबाइल फाेन, कपड़े और 25000 की नकदी थी. उसने घटना की बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

जहरखुरानी गिराेह के चार बदमाश गिरफ्तार.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने चार एक्टिव हिस्ट्रीशीटर सहित 62 लोगों को किया गिरफ्तार

बरेली पुलिस ने मामला दर्ज किया और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस को दी गई. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस ने जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच के दौरान मामला जहर खुरानी गिरोह का लग रहा था. अपराध की गंभीरता को देखते हुए एसीपी प्रवीण कुमार ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के एसएचओ शिवदत्त जैमिनी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एएसआई सुखपाल सिंह ईएसआई राकेश कॉन्स्टेबल मोहित को शामिल किया गया. स्टेशन पर एक चेकिंग अभियान चलाया गया. 27 मार्च को करीब रात 10:00 बजे सूचना मिलने पर टीम ने स्टेशन पर जाल बिछाया लोगों की आवाजाही को खंगालने वाली टीम ने आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली:पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की पुलिस ने जहरखुरानी गिरोह के चार बदमाशाें को गिरफ्तार किया है. इनके पास से मोबाइल फोन और पाउडर के तीन पैकेट बरामद किये गये. इन्हीं पाउडर का इस्तेमाल यात्रियाें काे लूटने में किया करते थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फिरोज खान, मोहन, बबलू और सरफराज के रूप में की गई है. चारों आरोपी उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं. इन चारों आरोपियों के ऊपर अलग-अलग जीआरपी थानों में जहरखुरानी के मामले पहले से दर्ज हैं.

रेलवे पुलिस उपायुक्त हरेंद्र कुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 11 मार्च को लगभग 11:40 बजे शिकायतकर्ता सूर्य प्रताप पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरेली के लिए रवाना हुआ था. कुछ अज्ञात व्यक्ति ट्रेन के अंदर आए और उनसे दोस्ताना तरीके से बात की फिर बिस्कुट और नमकीन खिलाया. बिस्कुट खाने के बाद वह बेहोश हो गए. जब उन्हें होश आया तो उन्होंने खुद को महाराणा प्रताप जिला संयुक्त अस्पताल बरेली में भर्ती पाया. उनके बैग में दो मोबाइल फाेन, कपड़े और 25000 की नकदी थी. उसने घटना की बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

जहरखुरानी गिराेह के चार बदमाश गिरफ्तार.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने चार एक्टिव हिस्ट्रीशीटर सहित 62 लोगों को किया गिरफ्तार

बरेली पुलिस ने मामला दर्ज किया और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस को दी गई. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस ने जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच के दौरान मामला जहर खुरानी गिरोह का लग रहा था. अपराध की गंभीरता को देखते हुए एसीपी प्रवीण कुमार ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के एसएचओ शिवदत्त जैमिनी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एएसआई सुखपाल सिंह ईएसआई राकेश कॉन्स्टेबल मोहित को शामिल किया गया. स्टेशन पर एक चेकिंग अभियान चलाया गया. 27 मार्च को करीब रात 10:00 बजे सूचना मिलने पर टीम ने स्टेशन पर जाल बिछाया लोगों की आवाजाही को खंगालने वाली टीम ने आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.