नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के कीर्ति नगर में रहने वाले सदर बाजार के बड़े व्यवसाई और सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी सरदार परमजीत सिंह पम्मा ने दिल्ली सरकार द्वारा व्यापारियों को दिए गए छूट पर सवाल उठाते हुए मजदूरों को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए.
दिल्ली सरकार की नीति पर उठाए सवाल
सरदार परमजीत सिंह पम्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए दिल्ली सरकार पर सवाल खड़ा किया कि उनकी जो पॉलिसी मजदूरों को लेकर है. उसी का नतीजा है कि आज मजदूर पलायन कर रहे हैं और दिल्ली छोड़ कर सभी भाग रहे हैं.
'मजदूर का रखते ध्यान, तो नहीं करते पलायन'
उन्होंने कहा ऐसी हालात में दिल्ली की व्यापारियों का क्या होगा? यह कहना बहुत ही मुश्किल है. सरकार की तरफ से लॉकडाउन 4 में छूट तो दे दी, लेकिन व्यापारी बिजनेस करें तो करें कैसे? क्योंकि मजदूर हैं ही नहीं, तो काम कौन करेगा? इसके लिए उन्होंने सरकार की नीतियों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि मजदूरों को शुरू से ही सही जगह पर रोका जाता, उनके खाने-पीने का इंतजाम किया जाता तो आज इस भगदड़ जैसी नौबत नहीं आती.
'व्यापारियों को आगे आना होगा'
उन्होंने कहा कि अब दिल्ली सरकार की बात तो छोड़िए, व्यापारियों को भी जल्दी से इस पर सोचना होगा वरना उनका पूरा का पूरा बिजनेस ही चौपट हो जाएगा.