नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर में लगाम लगाने के लिए राजधानी दिल्ली में आज से ऑड इवन सिस्टम लागू हो गया है. सुबह 8 बजे से शुरू हुए इस सिस्टम का असर सड़कों पर दिख रहा है. सड़कों पर अधिकतर इवन नंबर की गाड़ियां ही दौड़ रही हैं. यहां तक कि दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी सोमवार को कारपूल करते नजर आए. उन्होंने उम्मीद जताई कि ऑड इवन सिस्टम से दिल्ली के प्रदूषण स्तर में गिरावट आएगी.
दफ्तर के शख्स की गाड़ी में किया कारपूल
गहलोत ने बताया कि उनकी गाड़ी ऑड नंबर की है. नियम के मुताबिक आज इवन नंबर की गाड़ियां ही चल सकती हैं. ऐसे में आज वो अपने दफ्तर के एक व्यक्ति की गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं. यहां तक कि आज पूरे दिन वो उसी गाड़ी का इस्तेमाल करेंगे.
'दिल्लीवाले कर रहे ऑड इवन का पालन'
कैलाश गहलोत ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि दिल्लीवाले इसका पालन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदूषण का प्रमुख कारण पराली ही है. हालांकि ऑड इवन से हम हमारे हिस्से का प्रदूषण कम कर सकते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में और बेहतर तरीके से इसका पालन होगा.