नई दिल्ली: राजधानी के दिल्ली विश्वविद्यालय में फाइनल ईयर और पूर्व छात्रों के ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम (ओबीई) शुरू हो गए हैं. ओबीई को लेकर छात्रों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. वहीं ओबीई परीक्षा को लेकर डीयू से संबद्ध पीजीडीएवी इवनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आर के गुप्ता ने कहा कि उनके कॉलेज के छात्रों को परीक्षा को लेकर कोई शिकायत नहीं है और वह आसानी से अपनी परीक्षा दे रहे हैं.
पहले दिन छात्रों ने परीक्षा ने नहीं की कोई शिकायत
पीजीडीएवी इवनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरके गुप्ता ने कहा कि एग्जाम के दौरान अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है. उन्होंने कहा कि 661 फाइनल ईयर और 88 पूर्व छात्र अलग-अलग विषयों में एग्जाम दे रहे हैं. साथ ही कहा कि पहले दिन एग्जाम में किसी भी छात्र की कोई शिकायत नहीं आई है.
कॉलेज स्तर पर भी ओबीई की तैयारी
वहीं डॉ. आरके गुप्ता ने कहा कि ओबीई को लेकर विश्वविद्यालय के अलावा कॉलेज स्तर पर भी काफी तैयारी की थी. उन्होंने कहा कि छात्रों को मॉक टेस्ट उनके ईमेल पर भेजा गया जिससे कि परीक्षा के दौरान कहीं उनकी मेल बाउंस बैक या किसी प्रकार की परेशानी ना आए. साथ ही परीक्षा की तैयारी भी करवाई जिससे कि जब मुख्य परीक्षा हो तो उन्हें कोई परेशानी ना आए.
कॉलेज के फोन नंबर और ईमेल आईडी जारी
वहीं पीजीडीएवी इवनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि परीक्षा को लेकर छात्रों को 3 फोन नंबर और अलग से छात्रों को ईमेल आईडी भी दी गई है. जिससे कि परीक्षा के दौरान अगर कोई परेशानी आती है तो वे कॉलेज प्रशासन से संपर्क कर अपनी परेशानी दूर करा सकें.