नई दिल्ली: रक्षाबंधन के अवसर पर राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने एक नई पहल की, जिसकी मरीजों ने भी खूब प्रशंसा की. दरअसल अस्पताल में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया. अस्पताल कर्मियों ने कोरोना की वजह से अपनी बहनों या भाईयों से दूर अस्पतालों में भर्ती मरीजों को राखी बांधी जिससे कई मरीज भावुक भी हो गए.
कोरोना मरीजों को बांधी राखी
नर्सों का दूसरा संबोधन सिस्टर होता है. ऐसे में राखी के त्योहार के दौरान अस्पताल में सिस्टर होने के बाद भी कोरोना मरीजों की कलाई सूनी कैसे रह सकती थी. इसलिए राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की नर्सों ने अस्पताल में भर्ती सभी कोरोना मरीजों को राखी बांधी. इस मौके पर कई मरीज तो भावुक भी हो गए और उनकी आंखें छलक गई. तो वहीं नर्सों ने भी बताया कि जितनी खुशी उन्हें अपने भाई को राखी बांध कर नहीं होती उससे ज्यादा खुशी कोरोना मरीजों को राखी बांध कर हुई है.
डॉक्टरों ने भी मरीजों से बंधवाई राखी
इसमें केवल नर्सों ने पुरुष मरीजों को ही राखी नहीं बांधी, बल्कि कुछ महिला मरीजों को राखी बांधी. वहीं महिला मरीजों को अपने भाइयों की कमी ना खले इसलिए डॉक्टरों ने महिला मरीजों से भी राखी बंधवाई. अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ बीएल शेरवाल ने बताया कि इस दौरान कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया. इस दौरान सभी अस्पतालकर्मी पीपीई किट में रहे और मरीजों को चॉकलेट भी खिलाई गई.