नई दिल्ली: 5 अगस्त को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में होने वाले भव्य राम मंदिर के लिए भूमि पूजन को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है. खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच कर भव्य राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं दिल्ली में भी इस ऐतिहासिक पल को लेकर तैयारियां की जा रही है.
कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकाश ने बताया कि 500 साल से सभी देशवासी जिस दिन की प्रतीक्षा कर रहे थे वो घड़ी आ गई है. लोगों में राम मंदिर को लेकर काफी उत्साह और उमंग है. इसलिए हम 4 अगस्त से ही हमने हवन का आयोजन किया है.
उन्होंने कहा कि इस बार दो दिवाली मनाई जाएगी. दिल्ली में भी उत्तरी दिल्ली नगर निगम के माध्यम से सभी मंदिर पर सफाई की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही 4 तारीख से मेयर हाउस में एक भव्य यज्ञ हवन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमे दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के साथ सांसदों को भी आमंत्रित किया जाएगा.
साथ ही दिये जलाए जाएंगे, इसके साथ ही मंदिरों में रोशनी कर ढोल नगाड़े बजाए जाएंगे. कल से ही अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर ने बताया कि दिल्ली में कल से महापौर हाउस में हवन का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए हर प्रयास किए जा रहे हैं.