नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी के मुताबिक 16 जनवरी से शुरू होने वाली कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के मद्देनजर उसने अपनी तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. नॉर्थ एमसीडी के द्वारा बकायदा 64+5 स्थानों को चिन्हित किया गया है. जिनमें से कुछ स्थानों पर वैक्सीन स्टोर की जाएगी और बाकी स्थानों पर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को किया जाएगा.
कोरोना वैक्सीनेशन के थर्ड फेज को लेकर भी नॉर्थ एमसीडी ने अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी हैं. दरअसल नॉर्थ एमसीडी डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के निर्देशों के आधार पर जल्द ही अपने क्षेत्र में 50 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों का डाटा कलेक्ट करने की प्रक्रिया को शुरू करने वाली है. जिन्हें कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में थर्ड फेज के दौरान वैक्सीन दी जानी है.