नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी नेता विपक्ष और आप नेता विकास गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान संपत्ति कर विभाग के ऊपर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि नॉर्थ एमसीडी का जो की संपत्ति कर विभाग है. वर्तमान समय में पूरे तरीके से भ्रष्टाचार में डूब चुका है. पूरा विभाग भाजपा नेता और निगम अधिकारियों की सांठगांठ के साथ चल रहा है.
जिसके चलते बड़ी-बड़ी संपत्तियों को संपत्ति कर के नोटिस इतनी देरी से भेजे गए हैं. साथ ही उन सभी बड़ी-बड़ी संपत्तियों के मालिको के साथ सांठगांठ करके उन्हें छोड़ दिया जाता है. निगम के इस विभाग में फैले भ्रष्टाचार की वजह से संपत्ति कर के क्षेत्र में निर्धारित किए गए लक्ष्य के मुताबिक राजस्व की प्राप्ति भी नहीं होती.
ये भी पढ़ें:-वसंत कुंज साउथ: धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे पीओ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नॉर्थ एमसीडी नेता विपक्ष विकास गोयल के द्वारा भाजपा शासित नॉर्थ एमसीडी के उपर काफी गंभीर सवाल उठाए गए हैं. विकास गोयल का कहना है कि नॉर्थ एमसीडी में संपत्ति कर का विभाग भाजपा नेता और निगम अधिकारी मिलकर चला रहे हैं. जिसके चलते निगम संपत्ति कर के क्षेत्र में राजस्व के लक्ष्य की प्राप्ति नहीं कर पा रही है.