नई दिल्ली : उत्तरी नगर निगम और बिसलेरी कंपनी ने हाल में एक करार किया है जिसके तहत अब निगम और बिसलेरी साझा तौर इस्तेमाल की गई प्लास्टिक रीसाइकिल प्रक्रिया के बारे में आम जनता को जागरूक करने के लिए “बॉटल फॉर चेंज’’ कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. यह कार्यक्रम स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत चलाया जाएगा.
कार्यक्रम की अधिकारिक शुरूआत करने पर आज करोल बाग क्षेत्र के डीसी हिमांशु गुप्ता ने बिसलेरी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के हेड संतोष डरने अनुमति पत्र सौंपा.
ये भी पढ़ें : पति-पत्नी झगड़ों को सुलझाने के लिए खोला गया परामर्श केंद्र, बुराड़ी बना पहला थाना
बिसलेरी कंपनी की निदेशक अंजना घोष ने इस दौरान कहा कि लोग प्लास्टिक से नफरत करते हैं क्योंकि वे प्लास्टिक रीसाइकल प्रक्रिया को जानते नहीं है. प्लास्टिक पर्यावरण को प्रदूषित करता है लेकिन प्लास्टिक का हर टुकड़ा कई बार रीसाइकिल किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ केवल अपनी आदतों में बदलाव करने की आवश्यकता है. यह कार्यक्रम मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु में फिलहाल चल रहा है और अब दिल्ली में इसे लागू किया गया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: हटाए गए डीआईपी के डायरेक्टर, आचार संहिता उल्लंघन का मामला
आगे घोष ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम 6 लाख से अधिक नागरिकों तक पहुंच चुका है और 6500 टन से अधिक प्लास्टिक को रीसाइकल की प्रक्रिया के लिए भेजा जा चुका है.
इस मौके पर मेयर जय प्रकाश ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम और बिसलेरी हाउसिंग सोसाइटी, स्कूलों, कॉलेजों और कॉरपोरेट्स कंपनियों में जागरूकता फैलाने के लिए मिलकर कार्य करेंगी. वहीं इस कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए बिसलेरी ने भारतीय प्रदूषण नियंत्रण संघ के साथ भी भागीदारी की है.