नई दिल्ली : रोहिणी नॉर्थ इलाके में प्रधानमंत्री लोन योजना के नाम पर झांसा देने वाले कॉल सेंटर का खुलासा हुआ है. साइबर सेल ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 11 लड़कियां भी शामिल हैं. आरोपी कॉल सेंटर के जरिए महाराष्ट्र, यूपी, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश के लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे.
पुलिस ने कॉल सेंटर पर कार्रवाई करते हुए 11 युवतियों समेत कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से 29 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. डीसीपी परम दयाल ने बताया कि इस कार्रवाई के लिए साइबर सेल के इंस्पेक्टर कुलदीप की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया था. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि रोहिणी सेक्टर-6 में अवैध तरीके से कॉल सेंटर चलाया जा रहा है. जहां पर लोन के नाम पर लोगों से ठगी की जाती है.
ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे मिली सफलता
जानकारी के आधार पर पुलिस ने कॉल सेंटर में छापेमारी कर 11 युवतियों समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह रोहिणी इलाके में कॉल सेंटर चलाता था और प्रधानमंत्री लोन योजना के नाम पर लोगों से ठगी करता था. यह लोग एक लिस्ट बनाते थे. जिसमें दुकानदार और व्यवसाय करने वालों को लोन के लिए कॉल किया जाता था. उसके बाद प्रोसेसिंग फीस बीमा और अग्रिम भुगतान के नाम पर 15 से 20 हजार रुपये की ठगी करते थे.
ये भी पढ़ें- बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा
पुलिस पूछताछ में पता चला कि पिछले 6 महीने से इस फ्लैट में कॉल सेंटर चलाया जा रहा था. जिसमें दो सगे भाई मुख्य आरोपी हैं. दोनों फरार हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह महाराष्ट्र से यूपी, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश के लोगों को ठगी के लिए कॉल करता था. पुलिस की आरोपियों से पूछताछ जारी है.