ETV Bharat / city

संजय गांधी अस्पताल में अपनों का इंतजार कर रहे लोग - मुंडका में हुए दर्दनाक हादसे में शवों की शिनाख्त

संजय गांधी अस्पताल में अपनों की आश में अभी भी लोग डटे हुए हैं. अग्निकांड में कई शवों की शिनाख्त नहीं होने से अब भी अस्पताल के बाहर लोग अपनों का इंतज़ार कर रहे हैं.

अग्निकांड में अपनों के लौटने का इंतज़ार
अग्निकांड में अपनों के लौटने का इंतज़ार
author img

By

Published : May 17, 2022, 10:18 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के मुंडका में हुए दर्दनाक हादसे के बाद जो लोग लापता थे, उनकी तलाश के लिए संजय गांधी अस्पताल में कल से ही लोगों का आने का सिलसिला जारी है. रिश्तेदार हाथों में अपनों की फोटो लेकर कभी अस्पताल तो कभी घटनास्थल के चक्कर लगा रहे हैं.

इस हादसे में कुल 29 लोगों की मौत हुई, जिसमें 27 लोगों के शव को संजय गांधी अस्पताल में लाया गया. दो लोगों के शव को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था, जिन्हें 27 जून को संजय गांधी अस्पताल में लाया गया था. उसमें से 8 लोगों की पहचान हो गई है. और 19 शवों की पहचान होनी अभी भी बाकी है. जिनके रिश्तेदार अब भी अपनों की तलाश में संजय गांधी अस्पताल के बाहर चक्कर लगा रहे हैं.

अग्निकांड में अपनों के लौटने का इंतज़ार

हालांकि देर रात इन सभी रिश्तेदारों का डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया. यह भी साफ है कि अब जब डीएनए रिपोर्ट आएगी तभी कुछ साफ हो पाएगा. लेकिन फिर भी अपनों को देखने और उनके बारे में जानने की ललक में परिजन हर थोड़ी देर में संजय गांधी अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं. फिलहाल रिश्तेदार लगातार उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द से जल्द उनके लापता रिश्तेदारों का कुछ सुराग मिले, जिससे उनके परेशानी का भी मूल रूप से समाधान हो सके.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के मुंडका में हुए दर्दनाक हादसे के बाद जो लोग लापता थे, उनकी तलाश के लिए संजय गांधी अस्पताल में कल से ही लोगों का आने का सिलसिला जारी है. रिश्तेदार हाथों में अपनों की फोटो लेकर कभी अस्पताल तो कभी घटनास्थल के चक्कर लगा रहे हैं.

इस हादसे में कुल 29 लोगों की मौत हुई, जिसमें 27 लोगों के शव को संजय गांधी अस्पताल में लाया गया. दो लोगों के शव को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था, जिन्हें 27 जून को संजय गांधी अस्पताल में लाया गया था. उसमें से 8 लोगों की पहचान हो गई है. और 19 शवों की पहचान होनी अभी भी बाकी है. जिनके रिश्तेदार अब भी अपनों की तलाश में संजय गांधी अस्पताल के बाहर चक्कर लगा रहे हैं.

अग्निकांड में अपनों के लौटने का इंतज़ार

हालांकि देर रात इन सभी रिश्तेदारों का डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया. यह भी साफ है कि अब जब डीएनए रिपोर्ट आएगी तभी कुछ साफ हो पाएगा. लेकिन फिर भी अपनों को देखने और उनके बारे में जानने की ललक में परिजन हर थोड़ी देर में संजय गांधी अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं. फिलहाल रिश्तेदार लगातार उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द से जल्द उनके लापता रिश्तेदारों का कुछ सुराग मिले, जिससे उनके परेशानी का भी मूल रूप से समाधान हो सके.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.