नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के मुंडका में हुए दर्दनाक हादसे के बाद जो लोग लापता थे, उनकी तलाश के लिए संजय गांधी अस्पताल में कल से ही लोगों का आने का सिलसिला जारी है. रिश्तेदार हाथों में अपनों की फोटो लेकर कभी अस्पताल तो कभी घटनास्थल के चक्कर लगा रहे हैं.
इस हादसे में कुल 29 लोगों की मौत हुई, जिसमें 27 लोगों के शव को संजय गांधी अस्पताल में लाया गया. दो लोगों के शव को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था, जिन्हें 27 जून को संजय गांधी अस्पताल में लाया गया था. उसमें से 8 लोगों की पहचान हो गई है. और 19 शवों की पहचान होनी अभी भी बाकी है. जिनके रिश्तेदार अब भी अपनों की तलाश में संजय गांधी अस्पताल के बाहर चक्कर लगा रहे हैं.
हालांकि देर रात इन सभी रिश्तेदारों का डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया. यह भी साफ है कि अब जब डीएनए रिपोर्ट आएगी तभी कुछ साफ हो पाएगा. लेकिन फिर भी अपनों को देखने और उनके बारे में जानने की ललक में परिजन हर थोड़ी देर में संजय गांधी अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं. फिलहाल रिश्तेदार लगातार उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द से जल्द उनके लापता रिश्तेदारों का कुछ सुराग मिले, जिससे उनके परेशानी का भी मूल रूप से समाधान हो सके.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप