ETV Bharat / city

नोएडा: लॉकडाउन का उल्लंघन कर बैरियर तोड़ने वाले को पुलिस ने किया अरेस्ट - गौतमबुध नगर

नोएडा में पुलिस पार्टी पर कार चढ़ाना और जबरन बैरियर तोड़ते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पंजाब निवासी रोहित शर्मा और पुनीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 279, 427, 188, 307, 353 और 34 की कार्रवाई की है.

Lockdown breakers arrested
लॉकडाउन तोड़ने वाले हुए गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 7:28 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. जिसका पुलिस पूरी तरीके से पालन कराने में लगी हुई है. वहीं गौतमबुद्ध नगर जिले से किसी राज्य और जिले की जितनी भी सीमाएं हैं, सभी स्थानों पर बैरियर लगाकर पुलिस लोगों को लॉकडाउन का पालन करा रही है.

लॉकडाउन तोड़ने वाले हुए गिरफ्तार

वहीं दिल्ली से डीएनडी के रास्ते नोएडा में घुसने का एक व्यक्ति द्वारा जबरन प्रयास किया गया. पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो पुलिस पार्टी पर गाड़ी चढ़ाते हुए बैरियर तोड़ते हुए कार सवार भागने लगा. जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. उसके पास से नशीला पदार्थ बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज दिया.



लॉकडाउन तोड़ने वाले हुए गिरफ्तार

दिल्ली से नोएडा में डीएनडी के रास्ते कार से प्रवेश करने का जबरन प्रयास किया गया. साथ ही आरोपी ने पुलिस के ऊपर गाड़ी चलाते हुए सामने लगे बैरियर को तोड़ते हुए तेज रफ्तार में गाड़ी भगा दी. पुलिस ने गाड़ी में सवार दो लोगों को देखा और जाइलो कार का पीछा किया काफी दूर जाने के बाद पुलिस ने कार सवार को पकड़ लिया. पूछताछ में दोनों ही आरोपियों ने अपने आप को पंजाब का रहने वाला बताया, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस पार्टी पर कार चढ़ाना और जबरन बैरियर तोड़ते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पंजाब निवासी रोहित शर्मा और पुनीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 279, 427, 188, 307 ,353 और 34 की कार्रवाई की है.


बरामद हुआ चरस

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के संबंध में पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को डीएनडी से घटना के बाद पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो यह अपनी गाड़ी लेकर फरार हुए. जिसको थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सरफाबाद के सामने तब पकड़ा गया. जब इनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. इनकी गाड़ी की तलाशी ली गई तो पुनीत सिंह के पास से 50 ग्राम चिट्टा (चरस) मादक पदार्थ बरामद हुआ. जिसमें इनके खिलाफ धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट लगाया गया. साथ ही इनके अपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी की जा रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. जिसका पुलिस पूरी तरीके से पालन कराने में लगी हुई है. वहीं गौतमबुद्ध नगर जिले से किसी राज्य और जिले की जितनी भी सीमाएं हैं, सभी स्थानों पर बैरियर लगाकर पुलिस लोगों को लॉकडाउन का पालन करा रही है.

लॉकडाउन तोड़ने वाले हुए गिरफ्तार

वहीं दिल्ली से डीएनडी के रास्ते नोएडा में घुसने का एक व्यक्ति द्वारा जबरन प्रयास किया गया. पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो पुलिस पार्टी पर गाड़ी चढ़ाते हुए बैरियर तोड़ते हुए कार सवार भागने लगा. जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. उसके पास से नशीला पदार्थ बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज दिया.



लॉकडाउन तोड़ने वाले हुए गिरफ्तार

दिल्ली से नोएडा में डीएनडी के रास्ते कार से प्रवेश करने का जबरन प्रयास किया गया. साथ ही आरोपी ने पुलिस के ऊपर गाड़ी चलाते हुए सामने लगे बैरियर को तोड़ते हुए तेज रफ्तार में गाड़ी भगा दी. पुलिस ने गाड़ी में सवार दो लोगों को देखा और जाइलो कार का पीछा किया काफी दूर जाने के बाद पुलिस ने कार सवार को पकड़ लिया. पूछताछ में दोनों ही आरोपियों ने अपने आप को पंजाब का रहने वाला बताया, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस पार्टी पर कार चढ़ाना और जबरन बैरियर तोड़ते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पंजाब निवासी रोहित शर्मा और पुनीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 279, 427, 188, 307 ,353 और 34 की कार्रवाई की है.


बरामद हुआ चरस

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के संबंध में पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को डीएनडी से घटना के बाद पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो यह अपनी गाड़ी लेकर फरार हुए. जिसको थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सरफाबाद के सामने तब पकड़ा गया. जब इनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. इनकी गाड़ी की तलाशी ली गई तो पुनीत सिंह के पास से 50 ग्राम चिट्टा (चरस) मादक पदार्थ बरामद हुआ. जिसमें इनके खिलाफ धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट लगाया गया. साथ ही इनके अपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.