नई दिल्ली/नोएडा: चेकिंग के दौरान नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस ने तमंचा और चाकू लेकर वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने चोरी की बाइक, एक तमंचा, 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी तमंचा और चाकू के बल पर लूट, झपटमारी और चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देने का काम करते हैं.
तीनों आरोपियों की पहचान दीपक कटिहार, राहुल रावत और साबिर के रूप में हुई है. इस मामले को लेकर थाना फेस थर्ड के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पकड़े गए तीनों आरोपी काफी शातिर किस्म के चोर हैं. इनके द्वारा गौतमबुद्ध नगर जिले के साथ ही दिल्ली और फरीदाबाद में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है. फरीदाबाद के थाने से यह जेल भी जा चुके हैं. इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में और थानों से जानकारी की जा रही है.