नई दिल्ली: निर्भया के चारों मृतक दोषियों को पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल लाया गया है, तकरीबन आधे घंटे की कागजी कार्रवाई के बाद निर्भया के चारों दोषियों का पोस्टमार्टम शुरू किया गया.
निर्भया के दोषियों को मिली सजा
आखिरकार 7 साल के लंबे इंतजार के बाद निर्भया को न्याय मिला और उसके चारों दोषियों को फांसी की सजा दे दी गई. निर्भया के चारों दोषियों के परिवार के लोग दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचे हैं.
मृतक दोषी अक्षय को जहां उसके परिवार वाले अंतिम संस्कार के लिए बिहार लेकर जाएंगे. वहीं मृतक दोषी मुकेश को उसके परिवार वाले राजस्थान अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाएंगे. जबकि बाकी बचे दोनों मृतक दोषियों को उनके परिवार के लोग रविदास कैंप लेकर जाएंगे. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.