नई दिल्ली: नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) ने दिल्ली के जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के बाहर कूड़ा फेंके जाने और नालियों के बंद होने के मामले में स्टेटस रिपोर्ट तलब किया है.
एनजीटी चेयरपर्सन जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली बेंच ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी, उत्तरी दिल्ली नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की संयुक्त टीम का गठन किया है. कोर्ट ने इस टीम को 5 नवंबर तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है.
जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के बाहर गंदगी का अंबार
एनजीटी ने कहा कि आदेशों के अनुपालन के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी नोडल एजेंसी होगी. एनजीटी ने पहले की सुनवाई के दौरान कहा था कि जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के बाहर का फुटपाथ, मल-मूत्र से भरा पड़ा है.
इस बात की सूचना दिल्ली मेट्रो ने पीडबल्यूडी विभाग और उत्तरी दिल्ली नगर निगम को दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. एनजीटी ने पाया कि वहां जलभराव की भी समस्या है.
अखबार में छपी खबर पर लिया संज्ञान
बता दे कि एनजीटी ने एक अखबार में छपी खबर की रिपोर्ट पर संज्ञान लिया है. खबर में लिखा गया था कि फुटपाथ पर गड्ढे खोदकर बरसात के दिनों में नाले के लिए पाईप बिछाने से समस्या और बढ़ गई है.