ETV Bharat / city

दिल्ली में NGO की पहल, मांग कर खाने वालों की कर रहे मदद

दिल्ली में कोरोना के चलते लॉकडाउन के बाद सड़क के किनारे रह रहे बेसहारा लोग भूखे सो रहे हैं, जिसके चलते उन्हें मदद की जरूरत है. इसके तहत साउथ एशियन फोरम फोर पीपुल एगेंस्ट टेरर एनजीओ सड़कों पर रह रहे बेसहारा लोगों, मंदिरों के बाहर मांग कर खाने वाले और सड़कों के किनारे भूखे लोगों को खाना खिला कर और मास्क दे कर मदद कर रहा है.

दिल्ली में एनजीओ मांग कर खाने वालों की कर रहा मदद
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 11:08 PM IST

नई दिल्ली: देश के हर हिस्से में कोरोना की प्रचण्ड लहर चल रही है. जिसके लिए दिल्ली में सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया है. ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या उन लोगों को है, जो मांग कर या मंदिरों के बाहर भक्तों से मांगकर खाना खाते हैं. मन्दिर बन्द होने के कारण भक्त नहीं आ रहे हैं, जिसके कारण इन मांगकर खाने वालों को भूखे पेट रहना पड़ रहा है और महामारी से बचने के लिए मास्क भी नहीं हैं. ऐसे में साउथ एशियन फोरम फॉर पीपल एगेंस्ट टेरर NGO इन बेसहारा लोगों की मदद कर रहा है.

दिल्ली में एनजीओ मांग कर खाने वालों की कर रहा मदद

ये भी पढ़ें: हेरोइन की तस्करी में पकड़ी गई महिलाएं, ड्रग्स के साथ नकदी बरामद

घर में खाना बना कर निकल पड़ते हैं रंधावा
साउथ एशियन फोरम फोर पीपल एगेंस्ट टेरर एनजीओ के प्रमुख अशोक रंधावा अपने परिवार और एनजीओ के सदस्यों के साथ अपने घर पर ही खुद से खाना बनाकर इन भूखे लोगों को भर पेट खाना ले जाकर खिला रहे हैं. साथ ही सभी को मास्क भी दे रहे हैं. अशोक रंधावा रोजाना 500 से 600 लोगों को खाना खिला रहे हैं. एनजीओ के प्रमुख अशोक रंधावा ने बताया कि वो रोजाना अपने घर में सभी मिलकर खाना बनाते हैं और उन्हें अपनी गाड़ी में रखकर बाटने निकल पड़ते हैं. जहां इस तरह के गरीब लोग जो सड़कों के किनारे या मंदिरों के बाहर रहते हैं. उन्हें भर पेट खाना खिलाते हैं और मास्क वितरण करते हैं. साथ ही अशोक रंधावा ने सरकार और स्वयं सेवी संस्थाओं से अपील की है कि लॉकडाउन की स्थिति में इन गऱीबों की जरूर मदद करें.

नई दिल्ली: देश के हर हिस्से में कोरोना की प्रचण्ड लहर चल रही है. जिसके लिए दिल्ली में सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया है. ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या उन लोगों को है, जो मांग कर या मंदिरों के बाहर भक्तों से मांगकर खाना खाते हैं. मन्दिर बन्द होने के कारण भक्त नहीं आ रहे हैं, जिसके कारण इन मांगकर खाने वालों को भूखे पेट रहना पड़ रहा है और महामारी से बचने के लिए मास्क भी नहीं हैं. ऐसे में साउथ एशियन फोरम फॉर पीपल एगेंस्ट टेरर NGO इन बेसहारा लोगों की मदद कर रहा है.

दिल्ली में एनजीओ मांग कर खाने वालों की कर रहा मदद

ये भी पढ़ें: हेरोइन की तस्करी में पकड़ी गई महिलाएं, ड्रग्स के साथ नकदी बरामद

घर में खाना बना कर निकल पड़ते हैं रंधावा
साउथ एशियन फोरम फोर पीपल एगेंस्ट टेरर एनजीओ के प्रमुख अशोक रंधावा अपने परिवार और एनजीओ के सदस्यों के साथ अपने घर पर ही खुद से खाना बनाकर इन भूखे लोगों को भर पेट खाना ले जाकर खिला रहे हैं. साथ ही सभी को मास्क भी दे रहे हैं. अशोक रंधावा रोजाना 500 से 600 लोगों को खाना खिला रहे हैं. एनजीओ के प्रमुख अशोक रंधावा ने बताया कि वो रोजाना अपने घर में सभी मिलकर खाना बनाते हैं और उन्हें अपनी गाड़ी में रखकर बाटने निकल पड़ते हैं. जहां इस तरह के गरीब लोग जो सड़कों के किनारे या मंदिरों के बाहर रहते हैं. उन्हें भर पेट खाना खिलाते हैं और मास्क वितरण करते हैं. साथ ही अशोक रंधावा ने सरकार और स्वयं सेवी संस्थाओं से अपील की है कि लॉकडाउन की स्थिति में इन गऱीबों की जरूर मदद करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.