नई दिल्ली: देश के हर हिस्से में कोरोना की प्रचण्ड लहर चल रही है. जिसके लिए दिल्ली में सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया है. ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या उन लोगों को है, जो मांग कर या मंदिरों के बाहर भक्तों से मांगकर खाना खाते हैं. मन्दिर बन्द होने के कारण भक्त नहीं आ रहे हैं, जिसके कारण इन मांगकर खाने वालों को भूखे पेट रहना पड़ रहा है और महामारी से बचने के लिए मास्क भी नहीं हैं. ऐसे में साउथ एशियन फोरम फॉर पीपल एगेंस्ट टेरर NGO इन बेसहारा लोगों की मदद कर रहा है.
ये भी पढ़ें: हेरोइन की तस्करी में पकड़ी गई महिलाएं, ड्रग्स के साथ नकदी बरामद
घर में खाना बना कर निकल पड़ते हैं रंधावा
साउथ एशियन फोरम फोर पीपल एगेंस्ट टेरर एनजीओ के प्रमुख अशोक रंधावा अपने परिवार और एनजीओ के सदस्यों के साथ अपने घर पर ही खुद से खाना बनाकर इन भूखे लोगों को भर पेट खाना ले जाकर खिला रहे हैं. साथ ही सभी को मास्क भी दे रहे हैं. अशोक रंधावा रोजाना 500 से 600 लोगों को खाना खिला रहे हैं. एनजीओ के प्रमुख अशोक रंधावा ने बताया कि वो रोजाना अपने घर में सभी मिलकर खाना बनाते हैं और उन्हें अपनी गाड़ी में रखकर बाटने निकल पड़ते हैं. जहां इस तरह के गरीब लोग जो सड़कों के किनारे या मंदिरों के बाहर रहते हैं. उन्हें भर पेट खाना खिलाते हैं और मास्क वितरण करते हैं. साथ ही अशोक रंधावा ने सरकार और स्वयं सेवी संस्थाओं से अपील की है कि लॉकडाउन की स्थिति में इन गऱीबों की जरूर मदद करें.