- दस्तावेज लीक करने के आरोपी अनिल देशमुख के वकील आनंद डागा की जमानत याचिका पर सुनवाई
सीबीआई के दस्तावेज लीक करने के लिए रिश्वत देने के मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के वकील आनंद डागा की जमानत याचिका पर सुनवाई कर सकता है राऊज एवेन्यू कोर्ट.
- दिल्ली : सर्द हवाओं के साथ राजधानी में बारिश, आज के लिए यलो अलर्ट
राजधानी में मौसम करवट ले रहा है. कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली में एक बार फिर बारिश हुई. खबर है कि दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई और कुछ जगहों पर बौछार भी हुई . सर्द हवाओं के बीच होने वाली इस बारिश से ठंडक और ठिठुरन बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए तेज हवाएं चलने के साथ बारिश की संभावना जताई है. बारिश होने की वजह से अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी व ठंड से हल्की राहत मिल सकती है.
- आज से 26 जनवरी तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा लाल किला
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर, ऐतिहासिक लाल किला आज से 26 जनवरी तक सुरक्षा कारणों से बंद रहेगा. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी थी, पुलिस ने कहा, 'गणतंत्र दिवस के मद्देनजर, लाल किला सुरक्षा कारणों से 22 जनवरी 2022 से 26 जनवरी 2022 तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा.'
- PM मोदी 22 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जिलों के DM से करेंगे बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कल 22 जनवरी को 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जिलों के डीएम से बातचीत करेंगे. वह जिलों में सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की प्रगति और वर्तमान स्थिति के बारे में प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया लेंगे.
- यूपी चुनाव : अमित शाह ने संभाला प्रचार का जिम्मा, घर-घर जाकर करेंगे प्रचार
उत्तर प्रदेश चुनाव में अब गृह मंत्री अमित शाह की एंट्री हो रही है. वह शनिवार से कैराना में घर-घर जाकर प्रचार करेंगे. भाजपा कार्यकर्ताओं में इसे लेकर काफी जोश है. उनका कहना है कि इससे पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी. शाह अपने इस दौरे पर शामली और बागपत में पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.
- कोरोना : आज से विदेशी यात्री होम क्वारंटीन होंगे, सरकार ने कोविन एप में भी किया बड़ा बदलाव
कोरोना की कमजोर पड़ती तीसरी लहर की चर्चाओं के बीच भारत सरकार ने विदेशी यात्रियों के लिए नियम और कोविन एप में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत शनिवार से ही भारत आने वाले लोगों को संक्रमित मिलने पर सरकारी आइसोलेशन व्यवस्था में अनिवार्य रूप से पृथक नहीं किया जाएगा. संक्रमण मिलने पर आरटी-पीसीआर जांच होगी. संपर्क में आने वालों की पहचान कर तय प्रोटोकॉल के तहत प्रबंधन होगा.
- अलवर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आज पूरा जिला रहेगा बंद
अलवर प्रकरण में बालिका को न्याय दिलवाने के लिए अलवर में एक संघर्ष समिति बनाई गई है. इस समिति ने आज पूरा जिला बंद करने का फैसला लिया है. इसमें व्यापारी, सामाजिक संस्था, एनजीओ, सभी जाति-धर्म के लोग शामिल हैं. समिति की तरफ से लगातार जिले में कार्यक्रम किए जाएंगे. इसके पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा उनका संघर्ष जारी रहेगा.
- नीट पीजी के पहले चरण की काउंसलिंग के नतीजे आज
राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) पीजी के लिए शनिवार को पहले चरण की काउंसलिंग के नतीजे घोषित किए जाएंगे. परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थियों को दाखिले के लिए छह दिन का समय दिया गया है. 23 से 28 जनवरी तक दाखिला प्रक्रिया चलेगी. इसके बाद अगले महीने से दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
- आज होगी Realme 9i की अर्ली सेल
Realme 9i के लिए 22 जनवरी को अर्ली सेल है. इस दौरान इस फोन को Realme की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी ये उपलब्ध है.
- आज रिलीज होगा सलमान खान का गाना 'मैं चला'
एक्टर सलमान खान का नया रोमांटिक गाना 'मैं चला' आज रिलीज होगा. इस गाने में सलमान एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस गाने को यूलिया वंतूर और गुरु रंधावा ने अपने स्वर में बांधा है.