नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद सुजान उर्फ पगला, मोहम्मद आबिद अली उर्फ अल्लाह भरोसे और मोहम्मद कुर्बान उर्फ साजन के रूप में हुईं हैं.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 23 दिसंबर को एक शिकायतकर्ता ने एनएफसी थाने में शिकायत दी थी जिनमें उन्होंने बताया कि जब वह घर जा रहे थे तभी बदमाशों ने उनके सर पर डंडा से हमला कर उनका पर्स लेकर फरार हो गए जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. इसी मामले को सुलझाते हुए पुलिस टीम ने एनएफसी एसएचओ सुमन कुमार के नेतृत्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके पास अपने जीवन यापन के लिए कोई काम नहीं था और वह नशे के आदी हैं. गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद आबिद अली पर पहले से 7 मामले दर्ज पाए गए हैं. वहीं आरोपी मोहम्मद सुजान उर्फ पगला पर कोई मामला दर्ज नहीं पाया गया है. इसके अलावा मोहम्मद कुर्बान उर्फ़ साजन पर पहले से एक मामला दर्ज पाया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही हैं.