नई दिल्ली: ट्रेनों में यात्रा के दौरान या स्टेशन परिसर से सामान चोरी की घटनाएं आम बात हैं, लेकिन अब स्टेशनों पर सीसीटीवी की बढ़ती निगरानी चोरी के मामलों को सुलझा कर लोगों को उनका समान वापस करने में ज्यादा मददगार साबित हो रही हैं. इसी का नतीजा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस थाना ने इस साल के पहले 9 महीनों में 39 लोगों को उनके चोरी हो गए सामान वापस किया है.
नकद से लेकर लाखों के जेवर तक किए वापस
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस थाना ने आरटीआई में जो जवाब दिया है, उसके अनुसार इस साल जनवरी से लेकर सितम्बर तक स्टेशन परिसर या यात्रा के दौरान चोरी हुए 27 मोबाइल, 3 लैपटॉप, एक स्कूटी, एक मोटर साइकिल, एक ड्रोन कैमरा, करीब 22 हजार रूपये और एक लाख के जेवर वापस किया है. इसमें जनवरी और फरवरी के महीने में सबसे ज्यादा सामान वापस किया गया है. जनवरी में 6 लोगों को सामान वापस किया गया तो फरवरी में 15 लोगों को उनके सामान लौटाए गए है.
कोरोना महामारी की वजह बेशक मार्च, अप्रैल और मई के तीन महीनों तक पूरा देश बंद रहा हो, लेकिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ने इस दौरान भी लोगों को स्टेशन परिसर से चोरी हुए सामान वापस करने का काम बंद नहीं किया. इन तीन महीनों में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस ने 4 लोगों को उनका सामान वापस करने का दावा किया है. हालांकि अप्रैल महीने में किसी को भी सामान वापस नहीं किया गया. जबकि उसके बाद के महीनों में भी सामान लौटाने की संख्या कम ही रही है.