नई दिल्ली: एक तरफ जहां पुलिस ठंड के बीच किसान आंदोलन के कारण दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर तैनात है, तो वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस के बरकरार असर को देखते हुए दिल्ली के अंदर के इलाकों में भी लगातार ड्यूटी कर रही है.
डीसीपी ने पुलिसकर्मियों के साथ की मीटिंग ऐसे में पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने और उनकी समस्याओं से रूबरू होने के लिए नई दिल्ली जिला डीसीपी डॉक्टर ईश सिंघल ने पुलिसकर्मियों के साथ मीटिंग की. नई दिल्ली जिला डीसीपी अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग में शामिल हुए हैं और यहां उपस्थित हुए पुलिसकर्मियों से ड्यूटी के दौरान उन्हें हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं, जिससे उनकी समस्याओं का हरसंभव समाधान किया जा सकें.बॉर्डर के साथ अंदर के इलाकों में भी तैनात पुलिस
बता दें कि पहले कोरोना वायरस के कारण दिल्ली पुलिस स्टाफ हर समय अपनी ड्यूटी पर तैनात रहकर लोगों को सरकारी गाइडलाइंस का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे थे और अब दूसरी और किसान आंदोलन शुरू होने पर पुलिस के जवान बॉर्डर पर भी तैनात हैं. इस तरह पुलिस दो-दो जगह ड्यूटी पर तैनात है.
पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाना मीटिंग का उद्देश्य
इस मीटिंग का उद्देश्य यही था कि लगातार ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाया जाए और साथ ही उनके सामने आ रही समस्याओं को सुनकर उनका हर संभव समाधान भी किया जा सके.