नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के आंकड़े लगातार 100 से कम बने हुए हैं. हालांकि हर दिन सामने आने वाले आंकड़ों में लगातार उतार-चढ़ाव दिख रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 58 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. आपको बता दें कि बीते दिन यह संख्या 63 थी. वहीं, कोरोना संक्रमण दर आज बीते दिन के 0.09 फीसदी से घटकर 0.08 फीसदी पर आ गई है.
नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 14,36,265 हो गया है. इन 24 घंटों के दौरान 56 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं और अब कोरोना को मात देने वालो का कुल आंकड़ा 14,10,631 पर पहुंच चुका है. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या अभी 581 है, जबकि सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.04 फीसदी है.
24 घंटे में 58 कोरोना के नए मामले आए सामने 1 की मौत रिकवरी दर की बात करें, तो यह दर लगातार 16वें दिन 98.21 फ़ीसदी है. वहीं, होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों की संख्या अभी 177 है. गौर करने वाली बात यह है कि बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 1 मरीज की मौत हुई है. आपको बता दें कि यह आंकड़ा कल 3 था. वहीं, दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब 25,053 हो गया है.कोरोना मृत्यु दर अभी 1.74 फीसदी है. कोरोना टेस्ट के आंकड़े देखें, तो बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 70,355 कोरोना टेस्ट हुए हैं. इनमें 47,445 टेस्ट आरटीपीसीआर माध्यम से और 22,910 टेस्ट एंटीजन माध्यम से किए गए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,36,66,237 हो चुका है. दिल्ली में कंटेनमेंट जोंस की कुल संख्या अभी 292 है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Corona Update: 24 घंटे में 63 केस और 3 मौत, दिल्ली में अभी 580 सक्रिय कोरोना मरीज