नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 के दौरान कुछ स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए बनाए गए शेरा स्पोर्ट्स को एनडीएमसी ने अब अत्यधुनिक सुविधाओं से लैस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बना दिया है. शुरुआती 2.45 करोड़ रुपये बजट से बनने वाला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तैयार होते-होते बजट बढ़कर 3.21 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. अब यह बच्चों के खेलकूद और प्रोफेशनल फुटबॉल या लॉन टेनिस की ट्रेनिंग लेने के लिए तैयार है.
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने एनडीएमसी और नवयुग स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के खेलकूद की अभिरुचियों का ध्यान में रखते हुए मंदिर मार्ग में 3.21 करोड़ रुपये की लागत से शेरा मैदान को एक स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में तब्दील कर दिया है. इस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक सिंथेटिक फुटबॉल फील्ड, दो सिंथेटिक लॉन टेनिस कोर्ट, जॉगिंग ट्रैक और आउटडोर जिम्नेजम विकसित किए गए हैं. सिंथेटिक फुटबॉल मैदान 4599 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में हाई स्टैंडर्ड डेवलप की गई है.
एनडीएमसी के मुताबिक एनडीएमसी और नवयुग स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की खेलकूद की सुविधा के लिए आस-पास में कोई फुटबॉल ग्राउंड और लॉन टेनिस ग्राउंड नहीं था. इसे ध्यान में रखते हुए शेरा ग्राउंड को वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स एंड रीक्रिएशन फैसिलिटी के तौर पर डिवेलप करने का फैसला किया गया. इनमें सिंथेटिक फुटबॉल ग्राउंड, टेनिस कोर्ट्स, जॉगिंग ट्रैक और ओपन जिम बनकर तैयार हो गया है, जहां एनडीएमसी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे और दूसरे स्कूल के बच्चे भी खेल-कूद और मनोरंजन के लिए आ सकते हैं.
2.45 करोड़ का बजट बढ़कर 3.21 करोड़ तक पहुंच गया
शेरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को तैयार करने के लिए शुरू में 2.45 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया था और इसे 10 महीने के भीतर बनाने की डेडलाइन तय की गई थी, लेकिन इसके बनते-बनते बजट बढ़कर 3.21 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
2010 में कामनवेल्थ गेम्स के कुछ स्पोर्टिंग एक्टिविटीज हुईं थी
आपको बता दें कि मंदिर मार्ग स्थित अटल आदर्श बाल विद्यालय ग्रीन बेल्ट ने शेरा ग्राउंड 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान कुछ स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए बनाया गया था. कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद यह मैदान वैसे ही खाली पड़ा हुआ था. एनडीएमसी ने इस खाली पड़े मैदान को वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाकर इलाके के स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के खेलकूद और मनोरंजन के लिए बड़े संसाधन डेवलप किया है.
जॉगिंग ट्रैक और ओपन जिम का इस्तेमाल आम लोग भी कर सकते हैं
जॉगिंग ट्रैक और ओपन जिम का इस्तेमाल सामान्य लोग भी कर सकते हैं. यह सुविधा सुबह और शाम के लिए लोगों के लिए उपलब्ध होगी, जबकि फुटबॉल ग्राउंड और सिंथेटिक लॉन टेनिस कोर्ट का इस्तेमाल फुटबाल और टेनिस खेल में रुचि रखने वाले छात्र और स्थानीय लोग कर सकते हैं.
तय फीस देकर छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर की ले सकते हैं ट्रेनिंग
छात्रों और खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग देने की भी सुविधा है. यह सुविधा शाम के समय रिवेन्यू शेयरिंग आधार पर उपलब्ध होगी. सुबह के समय इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का इस्तेमाल एनडीएमसी और प्राइवेट स्कूल के छात्र कर सकेंगे, जबकि शाम के समय प्रोफेशनल कोचिंग अकेडमी द्वारा की जाएगी. जिसमें जो छात्र या खिलाड़ी चाहेंगे वह एक तय फीस देकर कोचिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. कोचिंग अकेडमी का चयन बाकायदा टेंडर प्रोसेस से की गयी है.
मेन्टेन्स की जिम्मेदारी एनडीएमसी की
शेरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रखरखाव की जिम्मेदारी नई दिल्ली नगरपालिका परिषद की ही है. लॉन टेनिस के लिए और फुटबाल मैदान के लिए जिस कंपनी ने टर्फ उपलब्ध करवाई है, वही इसका रखरखाव भी करेगी. इसके अलावा शेरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सुरक्षा और मेंटेनेंस के लिए एक सिस्टम विकसित की गई है.