नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर योगेश वर्मा ने निगम के प्राथमिक विद्यालय में डिजिटल कक्षा का उद्घाटन किया. इस दौरान डिप्टी मेयर ने कहा कि डिजिटल एजुकेशन के माध्यम से कमजोर बच्चों पर अतिरिक्त ध्यान दिया जाएगा.
NGO ने की मदद
'ड्राप इन ओसियन' (गैर सरकारी संगठन) की मदद से इसका उद्घाटन किया गया. निगम के एक प्राथमिक विद्यालय की एक कक्षा को मुस्कान कक्ष नाम दिया गया.जिसमें एलईडी टीवी के जरिए बच्चों को शैक्षणिक कार्यक्रम दिखाए गए.इसके अलावा एनजीओ ने कमजोर बच्चों के लिए दो विशेष अध्यापक भी नियुक्त किए हैं. इसके अलावा बच्चों को किताबें, टोपियां और स्वेटर बांटी गई.
तीन विद्यालयों में हुआ उद्घाटन
डिप्टी मेयर योगेश वर्मा ने अपने वार्ड में निगम के तीन विद्यालयों में "मुस्कान कक्षा" का उदघाटन किया. इस दौरान योगेश वर्मा ने कहा कि डिजिटल कक्षाओं की स्थापना का उद्देश्य नगर निगम के बच्चों को टेक्नोलॉजी से रूबरू करा कर शिक्षित करना है. एनजीओ की प्रशंसा करते हुए वर्मा ने कहा कि सरकार के साथ जनता की भागीदारी भी आवश्यक है, जिससे इस तरह की योजनाओं को आगे बढ़ाया जा सके .इस अवसर पर ड्राप इन ओसियन के प्रधान अध्यक्ष विनोद भी मौजूद रहे.