ETV Bharat / city

NDMC के स्कूलों में डिजिटल कक्षा का उद्घाटन, कमजोर बच्चों पर ध्यान - NDMC Deputy Mayor inaugurates digital classroom

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर ने गैर सरकारी संगठन के साथ मिलकर निगम के स्कूलों में डिजिटल कक्षा का उद्घाटन किया. डिप्टी मेयर ने कहा कि फिलहाल तीन स्कूलों में इसकी शुरुआत की जा रही है, आने वाले दिनों में बाकी स्कूलों में इसे लागू किया जाएगा.

NDMC Deputy Mayor inaugurates digital classroom in schools
डिप्टी मेयर ने स्कूलों में किया डिजिटल कक्षा का उद्घाटन
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 11:33 AM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर योगेश वर्मा ने निगम के प्राथमिक विद्यालय में डिजिटल कक्षा का उद्घाटन किया. इस दौरान डिप्टी मेयर ने कहा कि डिजिटल एजुकेशन के माध्यम से कमजोर बच्चों पर अतिरिक्त ध्यान दिया जाएगा.

डिजिटल कक्षा का उद्घाटन


NGO ने की मदद
'ड्राप इन ओसियन' (गैर सरकारी संगठन) की मदद से इसका उद्घाटन किया गया. निगम के एक प्राथमिक विद्यालय की एक कक्षा को मुस्कान कक्ष नाम दिया गया.जिसमें एलईडी टीवी के जरिए बच्चों को शैक्षणिक कार्यक्रम दिखाए गए.इसके अलावा एनजीओ ने कमजोर बच्चों के लिए दो विशेष अध्यापक भी नियुक्त किए हैं. इसके अलावा बच्चों को किताबें, टोपियां और स्वेटर बांटी गई.


तीन विद्यालयों में हुआ उद्घाटन
डिप्टी मेयर योगेश वर्मा ने अपने वार्ड में निगम के तीन विद्यालयों में "मुस्कान कक्षा" का उदघाटन किया. इस दौरान योगेश वर्मा ने कहा कि डिजिटल कक्षाओं की स्थापना का उद्देश्य नगर निगम के बच्चों को टेक्नोलॉजी से रूबरू करा कर शिक्षित करना है. एनजीओ की प्रशंसा करते हुए वर्मा ने कहा कि सरकार के साथ जनता की भागीदारी भी आवश्यक है, जिससे इस तरह की योजनाओं को आगे बढ़ाया जा सके .इस अवसर पर ड्राप इन ओसियन के प्रधान अध्यक्ष विनोद भी मौजूद रहे.

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर योगेश वर्मा ने निगम के प्राथमिक विद्यालय में डिजिटल कक्षा का उद्घाटन किया. इस दौरान डिप्टी मेयर ने कहा कि डिजिटल एजुकेशन के माध्यम से कमजोर बच्चों पर अतिरिक्त ध्यान दिया जाएगा.

डिजिटल कक्षा का उद्घाटन


NGO ने की मदद
'ड्राप इन ओसियन' (गैर सरकारी संगठन) की मदद से इसका उद्घाटन किया गया. निगम के एक प्राथमिक विद्यालय की एक कक्षा को मुस्कान कक्ष नाम दिया गया.जिसमें एलईडी टीवी के जरिए बच्चों को शैक्षणिक कार्यक्रम दिखाए गए.इसके अलावा एनजीओ ने कमजोर बच्चों के लिए दो विशेष अध्यापक भी नियुक्त किए हैं. इसके अलावा बच्चों को किताबें, टोपियां और स्वेटर बांटी गई.


तीन विद्यालयों में हुआ उद्घाटन
डिप्टी मेयर योगेश वर्मा ने अपने वार्ड में निगम के तीन विद्यालयों में "मुस्कान कक्षा" का उदघाटन किया. इस दौरान योगेश वर्मा ने कहा कि डिजिटल कक्षाओं की स्थापना का उद्देश्य नगर निगम के बच्चों को टेक्नोलॉजी से रूबरू करा कर शिक्षित करना है. एनजीओ की प्रशंसा करते हुए वर्मा ने कहा कि सरकार के साथ जनता की भागीदारी भी आवश्यक है, जिससे इस तरह की योजनाओं को आगे बढ़ाया जा सके .इस अवसर पर ड्राप इन ओसियन के प्रधान अध्यक्ष विनोद भी मौजूद रहे.

Intro:सिविक सेंटर,नई दिल्ली

उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने गैर सरकारी संगठन के साथ मिलकर निगम के स्कूलों में किया डिजिटल कक्षा का उद्घाटन, आधा दर्जन निगम के प्राथमिक स्कूलों में किया गया डिजिटल कक्षा का उद्घाटन, डिप्टी में योगेश वर्मा ने गैर सरकारी संगठन के साथ मिलकर योजना को पहनाया अमलीजामा, आने वाले दिनों में बाकी स्कूलों में भी लागू की जाएगी योजना।Body: #डिप्टी मेयर योगेश वर्मा ने गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर स्थापित की मुस्कान नामक कक्षा

उत्तरी दिल्ली के डिप्टी मेयर योगेश वर्मा ने आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम के प्राथमिक विद्यालय में "ड्राप इन ओसियन" (गैर सरकारी संगठन) द्वारा विद्यालय की एक कक्षा को मुस्कान कक्ष का नाम दिया गया। जिसमें एनजीओ द्वारा अच्छे से सजाया गया था.कक्षा मे एलईडी टीवी लगाया गया है जिसके माध्यम से बच्चों को शैक्षिक कार्यक्रम दिखाए जाएंगे तथा बच्चों के खेलने के लिए खिलौने, शैक्षिक पुस्तकें एनजीओ द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। इसके साथ ही दो विशेष अध्यापक कक्षा में जो कमज़ोर बच्चों है उन्हें शिक्षित करेंगे.जिनका पूरा ख़र्चा ड्राप इन ओसियन (एनजीओ) द्वारा उठाया जाएगा।

## डिजिटल एजुकेशन के माध्यम से पढ़ाया जाएगा बच्चों को, पढ़ाई में कमजोर बच्चों के तरफ दिया जाएगा अतिरिक्त ध्यान

योगेश वर्मा ने इस एनजीओ द्वारा निगम के कई विद्यालयों में "मुस्कान कक्षा" की शुरुआत कराई है। डिप्टी मेयर ने अपने वार्ड में निगम के तीन विद्यालयों में "मुस्कान कक्षा" का उदघाटन किया है. इस अवसर पर ड्राप इन ओसियन के प्रधान अध्यक्ष विनोद भी उपस्थित थे। योगेश वर्मा ने बातचीत के दौरान बताया कि डिजिटल कक्षाओं की स्थापना का उद्देश्य नगर निगम के बच्चों को टेक्नोलॉजी से रूबरू करा कर शिक्षित करना है।

# जनता की भागीदारी सरकार जितनी आवश्यक
योगेश वर्मा ने इस एनजीओ द्वारा किये गए कार्यो की प्रशंसा की। उन्होंने कहा की सरकार के साथ जनता की भागीदारी भी आवश्यक है, जिससे इस तरह की योजनाओं को आगे बढ़ाया जा सके .योगेश वर्मा ने इस अवसर पर इच्छा जताई कि ये एनजीओ निगम के ओर स्कूलों में भी मुस्कान कक्षा का आयोजन करें .

Conclusion:उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर निगम के स्कूलों में मुस्कान नामक डिजिटल कक्षा का उद्घाटन किया. इस अवसर पर स्कूलों के बच्चों को किताबें, टोपिया और स्वेटर बांटे गए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.