नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े दिल्ली पहुंच गए हैं. DG ऑफिस के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है. लिहाजा समीर वानखेड़े को पीछे के रास्ते से जाना पड़ा. अभी तक उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की है. ये देखने वाली बात होगी कि पूछताछ के बाद क्या कुछ सामने निकल कर आता है.
बता दें, महाराष्ट्र में सत्तारुढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि एनसीबी के गवाह फिक्स्ड हैं. फिक्स्ड गवाहों के जरिए ही एनसीबी फर्जी मामले बनाती है.
मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की वकील बहन जैसमीन वानखेड़े और फ्लेचर पटेल नाम के एक शख्स की तस्वीर दिखाकर आरोप लगाया था कि फ्लेचर पटेल वैसे तो जैसमीन वानखेड़े का मुंह बोला भाई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप