ETV Bharat / city

नेशनल फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान ने बनाया हिंदी दिवस, सांसद ने की पीएम की तारीफ - हिंदी दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट

आज देशभर में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Fashion Technology) दिल्ली ने विश्व हिंदी दिवस (National Hindi Day 2022) मनाया और हिंदी भाषा और इसके समृद्ध साहित्य के बारे में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया.

delhi news
हिंदी दिवस पर कार्यक्रम
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 10:59 PM IST

नई दिल्ली : हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया (Hindi Day 2022) जाता है. यह दिन हिंदी भाषा के लिए और भी महत्वपूर्ण होता है. हिंदी भाषा का प्रयोग करने के लिए युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित किया जाता है. पूरी दुनिया में लगभग 120 मिलियन लोग हिंदी भाषा का प्रयोग दूसरी भाषा के रूप में करते हैं. वहीं, 420 मिलियन लोग हिंदी को अपनी मातृभाषा के रूप में इस्तेमाल करते हैं.

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Fashion Technology) दिल्ली ने हिंदी दिवस मनाया और हिंदी भाषा और इसके समृद्ध साहित्य के बारे में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया. कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय फैशन प्राद्योगिकी इंस्टीट्यूशन द्वारा किया गया था, जिसमें निबंध लेखन, कहानी कहने, कविता पाठ और असाधारण भाषण प्रतियोगिताओं सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. हिंदी दिवस समारोह की अध्यक्षता स्वामी चिदानंद सरस्वती ने की. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा से बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ भी पहुंचे.

हिंदी दिवस पर कार्यक्रम

ये भी पढ़ें : हिंदी दिवस 2022 : क्या हिंदी को बिसराते हुए अंग्रेजी की तरफ बढ़ना सही?

हिंदी दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत देश के कई नेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि उन्हें हिंदी आकर्षित करती है. उन्होंने आज सुबह ट्वीट कर कहा, ‘हिन्दी ने विश्वभर में भारत (India) को एक विशिष्ट सम्मान दिलाया है. इसकी सरलता, सहजता और संवेदनशीलता हमेशा आकर्षित करती है. हिन्दी दिवस पर मैं उन सभी लोगों का हृदय से अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने इसे समृद्ध और सशक्त बनाने में अपना अथक योगदान दिया है.’

नई दिल्ली : हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया (Hindi Day 2022) जाता है. यह दिन हिंदी भाषा के लिए और भी महत्वपूर्ण होता है. हिंदी भाषा का प्रयोग करने के लिए युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित किया जाता है. पूरी दुनिया में लगभग 120 मिलियन लोग हिंदी भाषा का प्रयोग दूसरी भाषा के रूप में करते हैं. वहीं, 420 मिलियन लोग हिंदी को अपनी मातृभाषा के रूप में इस्तेमाल करते हैं.

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Fashion Technology) दिल्ली ने हिंदी दिवस मनाया और हिंदी भाषा और इसके समृद्ध साहित्य के बारे में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया. कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय फैशन प्राद्योगिकी इंस्टीट्यूशन द्वारा किया गया था, जिसमें निबंध लेखन, कहानी कहने, कविता पाठ और असाधारण भाषण प्रतियोगिताओं सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. हिंदी दिवस समारोह की अध्यक्षता स्वामी चिदानंद सरस्वती ने की. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा से बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ भी पहुंचे.

हिंदी दिवस पर कार्यक्रम

ये भी पढ़ें : हिंदी दिवस 2022 : क्या हिंदी को बिसराते हुए अंग्रेजी की तरफ बढ़ना सही?

हिंदी दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत देश के कई नेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि उन्हें हिंदी आकर्षित करती है. उन्होंने आज सुबह ट्वीट कर कहा, ‘हिन्दी ने विश्वभर में भारत (India) को एक विशिष्ट सम्मान दिलाया है. इसकी सरलता, सहजता और संवेदनशीलता हमेशा आकर्षित करती है. हिन्दी दिवस पर मैं उन सभी लोगों का हृदय से अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने इसे समृद्ध और सशक्त बनाने में अपना अथक योगदान दिया है.’

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.