ETV Bharat / city

NCRB की रिपोर्ट में खुलासा,कोरोना काल में ये रहा आपकी दिल्ली में अपराधों का हाल - दिल्ली अपराध रिकॉर्ड 2021

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के जारी आपराधिक आंकड़ों के अनुसार, राजधानी दिल्ली में बीते साल यानि साल 2020 में महिलाओं से छेड़छाड़ के 2186 मामले जबकि रेप के 1699 मामले दर्ज किए गए हैं. 2019 में यह आंकड़ा 2921 और 2163 था.

ncrb report 2020
ncrb report 2020
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 4:40 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 8:07 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने साल 2020 का आपराधिक डेटा जारी किया है, जिससे पता चला कि बीते साल राजधानी दिल्ली में अपराधों की संख्या कम रही. राजधानी दिल्ली में बीते साल हत्या और महिलाओं के खिलाफ अपराधों में गिरावट देखी गई है. हालांकि हत्या के प्रयास के मामले बढ़े हैं.

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो हर साल आपराधिक आंकड़ा जारी करता है. इस वर्ष भी NCRB ने देश भर में हुए अपराध को लेकर आंकड़ा जारी किया है. इसमें दिल्ली में हुए अपराध का आंकड़ा भी दिया गया है. राजधानी में वर्ष 2019 में जहां हत्या की 521 वारदातें हुई थीं तो वहीं वर्ष 2020 में हत्या की 472 वारदातें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में दर्ज हुई हैं. हत्या प्रयास की वारदातों में 2020 में बढ़ोत्तरी हुई है. वर्ष 2019 में हत्या प्रयास की जहां 487 घटनाएं हुई थीं तो वहीं वर्ष 2020 में 570 हत्या प्रयास की वारदातें हुई हैं. इसके अलावा साल 2020 में गैर इरादतन हत्या के 58 मामले दर्ज किए गए थे.

ये भी पढ़ें- '2019 में 1.39 लाख लोगों ने की आत्महत्या', एम्स के डॉक्टर ने दी ये सलाह

NCRB के आंकड़ों के अनुसार, सड़क हादसों में भी वर्ष 2020 में गिरावट दर्ज की गई है. यह देखा गया है कि सड़क हादसों में लगभग 45 फ़ीसदी मामले हिट एंड रन के थे. दहेज हत्या के 110 मामले वर्ष 2020 में सामने आए हैं, जबकि खुदकुशी के लिए उकसाने के 35 मामले 2020 में दिल्ली पुलिस ने दर्ज किए हैं. महिलाओं पर फब्ती कसने के 1840 मामले बीते वर्ष दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज किए गए हैं.

छेड़छाड़ की बात करें तो कुल 2186 मामले वर्ष 2020 में दर्ज किए गए हैं, जबकि वर्ष 2019 में 2921 मामले दर्ज हुए थे. दुष्कर्म की घटनाओं में भी वर्ष 2020 में कमी आई है. दिल्ली पुलिस द्वारा 1699 दुष्कर्म की घटनाएं वर्ष 2020 में दर्ज की गई हैं, जबकि वर्ष 2021 में इनकी 2163 रही है. इनके अलावा लूट के मामलों में भी वर्ष 2020 में कमी देखने को मिली है.

ये भी पढ़ें- NIA को चिंता, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं मानव तस्करी के शिकार

जानकारी NCRB के आपराधिक डाटा के अनुसार
अपराधवर्ष 2020वर्ष 2019
हत्या472 521
हत्या का प्रयास570487
लूट19631956
दुष्कर्म16992163
छेड़छाड़21862921
सड़क हादसों में मौत11631433

नई दिल्ली : नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने साल 2020 का आपराधिक डेटा जारी किया है, जिससे पता चला कि बीते साल राजधानी दिल्ली में अपराधों की संख्या कम रही. राजधानी दिल्ली में बीते साल हत्या और महिलाओं के खिलाफ अपराधों में गिरावट देखी गई है. हालांकि हत्या के प्रयास के मामले बढ़े हैं.

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो हर साल आपराधिक आंकड़ा जारी करता है. इस वर्ष भी NCRB ने देश भर में हुए अपराध को लेकर आंकड़ा जारी किया है. इसमें दिल्ली में हुए अपराध का आंकड़ा भी दिया गया है. राजधानी में वर्ष 2019 में जहां हत्या की 521 वारदातें हुई थीं तो वहीं वर्ष 2020 में हत्या की 472 वारदातें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में दर्ज हुई हैं. हत्या प्रयास की वारदातों में 2020 में बढ़ोत्तरी हुई है. वर्ष 2019 में हत्या प्रयास की जहां 487 घटनाएं हुई थीं तो वहीं वर्ष 2020 में 570 हत्या प्रयास की वारदातें हुई हैं. इसके अलावा साल 2020 में गैर इरादतन हत्या के 58 मामले दर्ज किए गए थे.

ये भी पढ़ें- '2019 में 1.39 लाख लोगों ने की आत्महत्या', एम्स के डॉक्टर ने दी ये सलाह

NCRB के आंकड़ों के अनुसार, सड़क हादसों में भी वर्ष 2020 में गिरावट दर्ज की गई है. यह देखा गया है कि सड़क हादसों में लगभग 45 फ़ीसदी मामले हिट एंड रन के थे. दहेज हत्या के 110 मामले वर्ष 2020 में सामने आए हैं, जबकि खुदकुशी के लिए उकसाने के 35 मामले 2020 में दिल्ली पुलिस ने दर्ज किए हैं. महिलाओं पर फब्ती कसने के 1840 मामले बीते वर्ष दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज किए गए हैं.

छेड़छाड़ की बात करें तो कुल 2186 मामले वर्ष 2020 में दर्ज किए गए हैं, जबकि वर्ष 2019 में 2921 मामले दर्ज हुए थे. दुष्कर्म की घटनाओं में भी वर्ष 2020 में कमी आई है. दिल्ली पुलिस द्वारा 1699 दुष्कर्म की घटनाएं वर्ष 2020 में दर्ज की गई हैं, जबकि वर्ष 2021 में इनकी 2163 रही है. इनके अलावा लूट के मामलों में भी वर्ष 2020 में कमी देखने को मिली है.

ये भी पढ़ें- NIA को चिंता, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं मानव तस्करी के शिकार

जानकारी NCRB के आपराधिक डाटा के अनुसार
अपराधवर्ष 2020वर्ष 2019
हत्या472 521
हत्या का प्रयास570487
लूट19631956
दुष्कर्म16992163
छेड़छाड़21862921
सड़क हादसों में मौत11631433
Last Updated : Sep 15, 2021, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.