नई दिल्ली: चेम्सफोर्ड क्लब में यूनाइटेड रेजिडेंट्स ऑफ दिल्ली के महासचिव सौरभ गांधी ने प्रेस को संबोधित किया. उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 16 और 17 नवंबर को आंध्रा एसोसिएशन, लोधी इंडस्ट्रियल एरिया में आरडब्ल्यूए का राष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है.
इसका उद्घाटन गृह राज्य मंत्री कृष्णा रेड्डी करेंगे. वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी मौजूद होंगे. इसके अलावा इस कार्यक्रम में भाजपा के राज्यसभा सांसद विजय गोयल, नोएडा से सांसद महेश शर्मा, कई प्रशासनिक अधिकारी और सांसद होंगे. साथ ही तीनों निगमों के महापौर और स्थाई समितियों के अध्यक्ष शामिल होंगे.
दो मुद्दों पर रेजोल्यूशन किया जाएगा पास
उन्होंने यह भी बताया कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन के माध्यम से जल संरक्षण और प्रबंधन के आह्वान को आरडब्ल्यूए एसोसिएशन के बीच रखा जाएगा. इस राष्ट्रीय सम्मेलन के मुख्य संयोजक कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने बताया कि इसमें मुख्य रूप से दो मुद्दों पर रेजोल्यूशन पास किया जाएगा.
पहला मुद्दा होगा, ग्राम पंचायतों की तर्ज पर आरडब्ल्यूए को सशक्त बनाने का. वहीं दूसरा रेजोल्यूशन इसे लेकर होगा कि सभी विद्यालयों में सभी छात्रों के लिए सैनिक प्रशिक्षण को अनिवार्य किया जाए.
'बीजेपी देश हित के कदम का करती है समर्थन'
इस राष्ट्रीय सम्मलेन को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत में यूआरडी के महासचिव सौरव गांधी ने बताया कि शहरों में स्थानीय स्तर पर आरडब्लूए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और इसलिए जरूरी है कि अब उन्हें संवैधानिक मान्यता मिले. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरडब्लूए के सदस्य अशोक गोयल भी उपस्थित थे. जो दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता भी हैं. अशोक गोयल से हमने इसे लेकर सवाल किया कि क्या यूआरडी के राष्ट्रीय सम्मलेन की मांगों को भारतीय जनता पार्टी का समर्थन प्राप्त है. तो उनका कहना था कि भारतीय जनता पार्टी हर देश हित के कदम का समर्थन करती है.