नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली स्थित मंडोली जेल में शुक्रवार सुबह एक कैदी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान सलीम के रूप में की गई है जो विचाराधीन कैदी था. कैदी फिलहाल जेल संख्या 13 में बंद था. वह नासिर गैंग का शार्प शूटर भी बताया गया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच न्यायिक अधिकारी द्वारा की जा रही है.
जानकारी के अनुसार उत्तर-पूर्वी दिल्ली में रहने वाला सलीम 2019 में वेलकम में हुई हत्या के मामले में गिरफ्तार हुआ था. इस मामले में उसे मंडोली की जेल संख्या 13 में रखा गया था. फिलहाल यह मामला अदालत में चल रहा है. शुक्रवार सुबह जेल में तैनात सुरक्षा कर्मचारियों ने देखा कि बैरक में सलीम अपने बेडशीट से लटका हुआ है. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी. उसे नीचे उतार कर डॉक्टर के पास ले जाया गया, जिन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और पूरे मामले की जांच न्यायिक अधिकारी द्वारा की जा रही है.
नासिर गैंग का शार्प शूटर था सलीम
पुलिस सूत्रों का कहना है कि सलीम के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे. वह उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कुख्यात बदमाश नासिर के गैंग का शार्प शूटर था. उसके लिए कई अपराधों को वह अंजाम दे चुका था. फिलहाल इस बात का पता नहीं लग पाया है कि उसने जेल में खुदकुशी क्यों की है. मामले की जांच जारी है.