ETV Bharat / city

किसान आंदोलन का असर: बॉर्डर सील होने से फीकी पड़ी नांगलोई मार्केट की रौनक

बॉर्डर सील होने के कारण बाहरी दिल्ली के नांगलोई की मार्केट पर भी काफी फर्क पड़ा है. इसकी वजह से मार्केट के दुकानदार काफी परेशान नजर आ रहे हैं.

Nangloi market faded due to border sealing in delhi
नांगलोई मार्केट
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 3:54 PM IST

नई दिल्ली: किसान आंदोलन की वजह से बॉर्डर सील होने के कारण बाहरी दिल्ली के नांगलोई की मार्केट पर भी काफी फर्क पड़ा है. इसकी वजह से मार्केट के दुकानदार काफी परेशान नजर आ रहे हैं.

फीकी पड़ी नांगलोई मार्केट की रौनक
बता दें कि नांगलोई में कभी ग्राहकों के लिए पैर रखने तक की जगह नहीं होती थी, लेकिन आज मार्केट में ना के बराबर ही ग्राहक दिखाई दे रहे हैं. इसकी एक वजह यह भी है कि बॉर्डर सील होने की वजह से कई दुकानों का माल आना बंद हो गया है और इस वजह से ग्राहक खरीददारी करने में रुचि नहीं ले रहे हैं.'कई बार बिना बोहनी किए ही लौटना पड़ता है घर वापस'नांगलोई मार्केट के दुकानदारों ने बताया कि जब से किसान आंदोलन की वजह से बॉर्डर सील हुए हैं, तब से ना तो उनका माल समय पर आ रहा है और ना ही ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. कभी-कभी तो ऐसा होता है कि उन्हें बिना बोहनी किए ही दुकान बंद करके घर वापस जाना पड़ता है.दुकानदारों का यह भी कहना है कि जब तक बॉर्डर नहीं खुलते, तब तक मार्केट में फिर से रौनक आना नामुमकिन है. इसलिए, वह इस उम्मीद में हैं कि जल्द से जल्द बॉर्डर खुलें और उनका कारोबार फिर पटरी पर उतर सके.

नई दिल्ली: किसान आंदोलन की वजह से बॉर्डर सील होने के कारण बाहरी दिल्ली के नांगलोई की मार्केट पर भी काफी फर्क पड़ा है. इसकी वजह से मार्केट के दुकानदार काफी परेशान नजर आ रहे हैं.

फीकी पड़ी नांगलोई मार्केट की रौनक
बता दें कि नांगलोई में कभी ग्राहकों के लिए पैर रखने तक की जगह नहीं होती थी, लेकिन आज मार्केट में ना के बराबर ही ग्राहक दिखाई दे रहे हैं. इसकी एक वजह यह भी है कि बॉर्डर सील होने की वजह से कई दुकानों का माल आना बंद हो गया है और इस वजह से ग्राहक खरीददारी करने में रुचि नहीं ले रहे हैं.'कई बार बिना बोहनी किए ही लौटना पड़ता है घर वापस'नांगलोई मार्केट के दुकानदारों ने बताया कि जब से किसान आंदोलन की वजह से बॉर्डर सील हुए हैं, तब से ना तो उनका माल समय पर आ रहा है और ना ही ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. कभी-कभी तो ऐसा होता है कि उन्हें बिना बोहनी किए ही दुकान बंद करके घर वापस जाना पड़ता है.दुकानदारों का यह भी कहना है कि जब तक बॉर्डर नहीं खुलते, तब तक मार्केट में फिर से रौनक आना नामुमकिन है. इसलिए, वह इस उम्मीद में हैं कि जल्द से जल्द बॉर्डर खुलें और उनका कारोबार फिर पटरी पर उतर सके.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.