नई दिल्ली: 15 अगस्त के मद्देनजर द्वारका जिला की नजफगढ़ थाना पुलिस अलग-अलग इलाकों में कड़ी निगरानी रख रही है. इसी क्रम में पुलिस टीम रात के समय कई जगहों पर पिकेट लगाकर तैनात नजर आई.
रात के समय में कड़ी निगरानी रख रही है नजफगढ़ पुलिस बता दें कि सुनील कुमार की देख-रेख में पुलिस टीम पिकेट पर मौजूद रहकर अर्धसैनिक बल के जवान के साथ पहरा दे रहे हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक ना हो. इस दौरान पुलिस टीम आतंकवाद विरोधी नजरिए से भी अलग-अलग इलाकों में निगरानी रख रही है. वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी आर.पी.मीणा ने बताया कि जिस तरह द्वारका जिला के अलग-अलग इलाकों में इंटीग्रेटेड पिकेट चेकिंग की जा रही है. ठीक उसी तरह नजफगढ़ इलाके में भी कई जगहों पर इस तरह के पिकेट लगाए गए हैं, जहां पुलिस बल पूरी रात तैनात रहती है.
हर साल 15 अगस्त के मौके पर हाई अलर्ट पर रहती है दिल्ली
बता दें कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है, जिससे 15 अगस्त को नजदीक आता देख कोई असामाजिक तत्व किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने में कामयाब ना हो सके. क्योंकि हर साल 15 अगस्त से कुछ दिन पहले ही दिल्ली को हाई अलर्ट पर रख दिया जाता है. इसलिए पुलिस टीम भी उसी सतर्कता के साथ हर वक्त कड़ा पहरा दे रही है.