नई दिल्ली : नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लुटेरों का नाम सोनू, अमन और अक्षय है. डीसीपी के अनुसार जब पीड़ित सब्जी बेचकर अपने घर वापस जा रहा था तो मकसूदाबाद कॉलोनी में तीन युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया. इनमें से एक ने उसका गला दबाया और बाकी दोनों ने उससे मोबाइल, 1400 रुपये और पैन कार्ड छीन लिया और फरार हो गए.
पेट्रोलिंग टीम ने किया था गिरफ्तार
इसके बाद पीड़ित ने तुरंत शोर मचाया. शोर सुन कर उस इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस स्टाफ ने दो लूटेरों का पीछा कर उन्हें धर दबोचा, जबकि उनका साथी मौके से फरार हो गया. इन दोनों के पास से पुलिस ने लूटा गया पैन कार्ड और रुपये बरामद कर लिए.
छापेमारी के बाद पकड़ा गया तीसरा लुटेरा
पूछताछ में इन्होंने अपने तीसरे साथी के बारे में बताया. इसके बाद एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देख-रेख में एसएचओ सुनील कुमार, सब-इंस्पेक्टर रविंदर, हेड कॉन्स्टेबल सुरेंदर और कॉन्स्टेबल नेमीचंद ने छापेमारी कर तीसरे लुटेरे को भी धर दबोचा. इसके पास से लूटा गया मोबाइल फोन और बटनदार चाकू बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने नजफगढ़ थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.