नई दिल्ली : नजफगढ़ थाना पुलिस टीम ने वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे एक सेंधमार को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक बटनदार चाकू भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार हुए सेंधमार की पहचान राहुल उर्फ हुल्ला के रूप में हुई है जो नजफगढ़ का रहने वाला है.
नजफगढ़ : वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहा सेंधमार गिरफ्तार - Additional DCP RP Meena
नजफगढ़ थाना पुलिस ने सेंधमारी और आर्म्स एक्ट में नामजद एक शातिर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
![नजफगढ़ : वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहा सेंधमार गिरफ्तार Najafgarh police arrested burglar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9153109-416-9153109-1602521836265.jpg?imwidth=3840)
नजफगढ़ : वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहा था सेंधमार गिरफ्तार
नई दिल्ली : नजफगढ़ थाना पुलिस टीम ने वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे एक सेंधमार को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक बटनदार चाकू भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार हुए सेंधमार की पहचान राहुल उर्फ हुल्ला के रूप में हुई है जो नजफगढ़ का रहने वाला है.
वीडियो रिपोर्ट
वीडियो रिपोर्ट