ETV Bharat / city

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ शिविर में कांवड़ियों का फूल माला पहनाकर किया स्वागत

दिल्ली के सुल्तानपुरी में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल देखने को मिली. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ शिविर में कांवड़ियों का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. दोनों समुदाय के लोग गर्मजोशी के साथ एक दूसरे से गले मिले. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को विभाजित नहीं कर सकती.

author img

By

Published : Jul 31, 2022, 8:57 PM IST

Updated : Jul 31, 2022, 9:12 PM IST

delhi update news
सुल्तानपुरी में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल

नई दिल्ली : देश भर से अक्सर सांप्रदायिक हिंसा की खबरें सामने आती रहती है. ऐसे में दिल्ली के सुल्तानपुरी में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की एक बेहतरीन मिसाल देखने को मिली है. दरअसल, सुल्तानपुरी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकता और अखंडता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के मकसद से कांवड़ शिविर में पहुंच कर सभी शिव भक्त कांवड़ियों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. साथ ही सभी लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर सावन महीने के इस पावन पर्व की बधाई भी दी.

इस दौरान शिव भक्तों और मुस्लिम समुदाय के बीच के लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला. इस अवसर पर शिव भक्त कांवड़िए भी झूमते और नाचते नजर आए. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी खुशियां मनाई. इन लोगों ने एकता का संदेश पहुंचाने का काम किया.

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि हमारा देश सर्व धर्म सम्मान का प्रतीक है, जहां चंद लोगों के माहौल बिगाड़ने से हम लोग बिखरने वाले नहीं हैं. नफरत फैलाने वाले लोग जितना भी प्रयास कर लें, लेकिन हमारी एकता को वो तोड़ नहीं सकते. हम कल भी भाई थे, आज भी हैं और कल भी भाई रहेंगे. शिव भक्तों ने भी इस कदम की जमकर प्रशंसा की और कहा कि इससे लोगों को एकता और भाईचारे का एक सकारात्मक संदेश मिलेगा.

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ शिविर में कांवड़ियों का फूल माला पहनाकर किया स्वागत

ये भी पढ़ें : दिल्ली के बाड़ा हिंदूराव में दिखा साम्प्रदायिक सद्भाव और हिंदू-मुस्लिम एकता का अनूठा संगम

बीते 14 जुलाई से शुरू हुए सावन महीने में शिव भक्तों में जोश एवं उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. शिव भक्त कांवड़ लेकर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए अपनी आस्था प्रकट करते हैं. सभी कांवड़िए भगवान शिव को जल चढ़ाते हैं. जल चढ़ाने से पूर्व की रात्रि को सुल्तानपुरी में कांवड़ शिविर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों का स्वागत किया, जोकि हिंदू मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक बना.

नई दिल्ली : देश भर से अक्सर सांप्रदायिक हिंसा की खबरें सामने आती रहती है. ऐसे में दिल्ली के सुल्तानपुरी में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की एक बेहतरीन मिसाल देखने को मिली है. दरअसल, सुल्तानपुरी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकता और अखंडता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के मकसद से कांवड़ शिविर में पहुंच कर सभी शिव भक्त कांवड़ियों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. साथ ही सभी लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर सावन महीने के इस पावन पर्व की बधाई भी दी.

इस दौरान शिव भक्तों और मुस्लिम समुदाय के बीच के लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला. इस अवसर पर शिव भक्त कांवड़िए भी झूमते और नाचते नजर आए. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी खुशियां मनाई. इन लोगों ने एकता का संदेश पहुंचाने का काम किया.

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि हमारा देश सर्व धर्म सम्मान का प्रतीक है, जहां चंद लोगों के माहौल बिगाड़ने से हम लोग बिखरने वाले नहीं हैं. नफरत फैलाने वाले लोग जितना भी प्रयास कर लें, लेकिन हमारी एकता को वो तोड़ नहीं सकते. हम कल भी भाई थे, आज भी हैं और कल भी भाई रहेंगे. शिव भक्तों ने भी इस कदम की जमकर प्रशंसा की और कहा कि इससे लोगों को एकता और भाईचारे का एक सकारात्मक संदेश मिलेगा.

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ शिविर में कांवड़ियों का फूल माला पहनाकर किया स्वागत

ये भी पढ़ें : दिल्ली के बाड़ा हिंदूराव में दिखा साम्प्रदायिक सद्भाव और हिंदू-मुस्लिम एकता का अनूठा संगम

बीते 14 जुलाई से शुरू हुए सावन महीने में शिव भक्तों में जोश एवं उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. शिव भक्त कांवड़ लेकर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए अपनी आस्था प्रकट करते हैं. सभी कांवड़िए भगवान शिव को जल चढ़ाते हैं. जल चढ़ाने से पूर्व की रात्रि को सुल्तानपुरी में कांवड़ शिविर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों का स्वागत किया, जोकि हिंदू मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक बना.

Last Updated : Jul 31, 2022, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.