नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका ( NDMC ) परिषद के संयुक्त सचिव शिवकुमार के ऊपर लगे भ्रष्टाचार की जांच के लिए नई दिल्ली पालिका कर्मचारी संघ ने जांच की मांग की है. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधाकर कुमार का कहना है कि शिव कुमार पर के अलावा भी कई आरोप हैं.
संयुक्त सचिव के नाम भ्रष्टाचार के कई आरोप
सुधाकर कुमार का कहना है कि शिवकुमार पर पालिका बाजार एसोसिएशन एवं अन्य व्यापारी ने पैसे लेने-देने और हफ्ता वसूली के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है, साथ ही एक किओस्क वाले ने परेशान होकर सीबीआई की निगरानी विभाग में शिकायत भी दर्ज करा दी है, जिसका वीडियो काफी दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सुधाकर कुमार ने बताया कि शिवकुमार के ऊपर भ्रष्टाचार के अलावा भी कई आरोप हैं, एक आरोप में शिवकुमार ने एक व्यस्क को एक लाख रुपये की लेन-देन की बात कर स्थानांतरण करने की फाइल चला दी. वहीं सफदरजंग अस्पताल के बाहर दुकानदार को परेशान करने के लिए कई हथकंडे अपनाए, जिससे दुकानदारों ने परेशान हो कर उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई.
एक और मामले में शिव कुमार पर सतर्कता विभाग के हेल्थ लाइसेंस विभाग में कार्यरत होने के वक्त रेस्टोरेंट्स चलाने वाले से कुछ पैसों की लेन-देन करने का आरोप भी लगा, जिसके बाद विभाग प्रमुख ने उनके खिलाफ मेमो जारी किया एवं सतर्कता विभाग को भी उचित कार्रवाई के लिए लेटर लिखा.
परिषद को 8 लाख रुपये का हो रहा नुकसान
सुधाकर कुमार ने बताया कि संयुक्त निदेशक शिव कुमार से आरटीआई सूचना मंगाई जाने पर जानकारी नहीं दी जाती है, जिसके कारण परिषद को प्रतिमाह 8 लाख रुपये का नुकसान एक प्राइवेट एनजीओ को अवैध रूप से जगह आवंटन करने से हो रहा है. सुधाकर कुमार का कहना है कि इसके लिए उनके संगठन ने दिल्ली उच्च न्यायालय में भी केस दर्ज करा रखा है.
ये भी पढ़ें: नोएडा: जिला अस्पताल में उमड़ा जनसैलाब, कोविड प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां
ईमानदार और बेदाग अधिकारी नियुक्ती की मांग
सुधाकर कुमार ने NDMC के चेयरमैन धर्मेंद्र को लेटर लिखकर उनसे NDMC में कर्मचारियों को इंटीग्रिटी के अनुसार विभाग देने की मांग की है. साथ ही प्रतिनियुक्ति पर विवादित कर्मचारी को फौरन वापस बुलाने को भी कहा है. गौरतलब है कि सुधाकर कुमार ने NDMC के चेयरमैन के अलावा इस लेटर को गृह मंत्रालय मुख्य सतर्कता आयोग नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सचिव एवं संपदा निदेशक को भी इसकी प्रतिलिपि सौंपी है.