ETV Bharat / city

टिकरी बॉर्डर: अनोखे तरीके से शराब तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

मुंडका थाने की पुलिस टीम ने टिकरी बॉर्डर पर शराब तस्करी के एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिसमें शराब तस्कर अपनी बुद्धिमानी का इस्तेमाल करके पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा था लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Mundka Police arrest Wine smuggler in Tikri border delhi
तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 4:44 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के मुंडका थाने की पुलिस टीम ने टिकरी बॉर्डर पर शराब तस्करी के एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिसमें शराब तस्कर अपनी बुद्धिमानी का इस्तेमाल करके पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा था. लेकिन वह पुलिस स्टाफ को चकमा नहीं दे पाया और पहुंच गया सलाखों के पीछे.

अनोखे तरीके से शराब तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार
बता दें कि एसीपी आनंद सागर की देखरेख में एसएचओ एसएस संधू, हेड कांस्टेबल कुलबीर, कांस्टेबल अमित और सत्यवान की टीम बॉर्डर पर तैनात थी. इसी दौरान तस्कर लग्जरी गाड़ी में शराब की पेटियां भरकर हरियाणा से दिल्ली बॉर्डर में प्रवेश कर रहा था. तभी आरोपी पुलिस को देखकर गाड़ी रोकी और गाड़ी को धक्का मार कर आगे ले जाने की कोशिश करने लगा.


गाड़ी से बरामद की गई 35 पेटियां शराब

वहीं पुलिस ने यह देखकर मदद का हाथ बढ़ाया और कुछ देर में गाड़ी स्टार्ट हो गई, तो पुलिस को शक हुआ तो गाड़ी की तलाशी ली गई. जिसके बाद पुलिस भी हैरान रह गई, क्योंकि गाड़ी से एक-एक कर 35 शराब की पेटियां बरामद हुई. इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिनकी पहचान नितिन और सनी के रूप में हुई है.

नई दिल्ली: राजधानी के मुंडका थाने की पुलिस टीम ने टिकरी बॉर्डर पर शराब तस्करी के एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिसमें शराब तस्कर अपनी बुद्धिमानी का इस्तेमाल करके पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा था. लेकिन वह पुलिस स्टाफ को चकमा नहीं दे पाया और पहुंच गया सलाखों के पीछे.

अनोखे तरीके से शराब तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार
बता दें कि एसीपी आनंद सागर की देखरेख में एसएचओ एसएस संधू, हेड कांस्टेबल कुलबीर, कांस्टेबल अमित और सत्यवान की टीम बॉर्डर पर तैनात थी. इसी दौरान तस्कर लग्जरी गाड़ी में शराब की पेटियां भरकर हरियाणा से दिल्ली बॉर्डर में प्रवेश कर रहा था. तभी आरोपी पुलिस को देखकर गाड़ी रोकी और गाड़ी को धक्का मार कर आगे ले जाने की कोशिश करने लगा.


गाड़ी से बरामद की गई 35 पेटियां शराब

वहीं पुलिस ने यह देखकर मदद का हाथ बढ़ाया और कुछ देर में गाड़ी स्टार्ट हो गई, तो पुलिस को शक हुआ तो गाड़ी की तलाशी ली गई. जिसके बाद पुलिस भी हैरान रह गई, क्योंकि गाड़ी से एक-एक कर 35 शराब की पेटियां बरामद हुई. इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिनकी पहचान नितिन और सनी के रूप में हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.