नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022 - 23 से एमफिल पाठ्यक्रम खत्म हो रहा है. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया. जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है. नई शिक्षा नीति के तहत एमफिल पाठ्यक्रम को खत्म किया गया है.
बता दें कि जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एग्जीक्यूटिव काउंसिल रेसोल्यूशन 31 अगस्त 2021 विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में चल रहे एमफिल पाठ्यक्रमों को शैक्षणिक सत्र 2022 - 23 से नई शिक्षा नीति 2020 के तहत खत्म करने का फैसला लिया गया था.
पढ़ें: दिल्ली दंगा: एसपीपी की नियुक्ति को लेकर एलजी ने दिल्ली हाई कोर्ट में रखा अपना पक्ष
वहीं एमफिल पाठ्यक्रम खत्म करने को लेकर अकादमिक काउंसिल के पूर्व सदस्य देव कुमार ने कहा कि एमफिल पाठ्यक्रम खत्म करना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मास्टर डिग्री के बाद पीएचडी न करने वाले छात्रों के पास एमफिल की डिग्री होती थी, जिसे वह कहीं भी दिखा सकते थे. इसलिए इसे खत्म करना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.