नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने जनजागरण अभियान की शुरुआत की है. इसी कड़ी में आज दक्षिणी दिल्ली के तुगलकाबाद से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रजापति मोहल्ले में घर-घर जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को सेनेटाइजर व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा वितरित किया.
-
भाजपा की योजना अनुसार दक्षिणी दिल्ली तुग़लक़ाबाद गाँव प्रजापति मोहल्ले में घर-घर जाकर, कोरोना सम्बन्धी सावधानी के लिए जानकारी देकर सेनिटाईज़र व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला काढ़ा वितरित करते हुए। #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/6NYHNCdUH4
— Ramesh Bidhuri (@rameshbidhuri) June 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भाजपा की योजना अनुसार दक्षिणी दिल्ली तुग़लक़ाबाद गाँव प्रजापति मोहल्ले में घर-घर जाकर, कोरोना सम्बन्धी सावधानी के लिए जानकारी देकर सेनिटाईज़र व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला काढ़ा वितरित करते हुए। #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/6NYHNCdUH4
— Ramesh Bidhuri (@rameshbidhuri) June 21, 2020भाजपा की योजना अनुसार दक्षिणी दिल्ली तुग़लक़ाबाद गाँव प्रजापति मोहल्ले में घर-घर जाकर, कोरोना सम्बन्धी सावधानी के लिए जानकारी देकर सेनिटाईज़र व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला काढ़ा वितरित करते हुए। #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/6NYHNCdUH4
— Ramesh Bidhuri (@rameshbidhuri) June 21, 2020
बता दें कि बीजेपी जनजागरण अभियान के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग से आम लोगों को भाजपा कार्यकर्ता अवगत कराएंगे. वहीं 10 लाख काढ़े का पैकेट, 10 लाख सेनेटाइजर और 15 लाख मास्क लोगों को बांटेंगे.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इस अभियान की शुरुआत करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस के विस्तार को देखते हुए सकारात्मक रूप से भाजपा कार्यकर्ता सेवा करेंगे. 26 हजार से भी ज्यादा कार्यकर्ताओं ने इस अभियान में हिस्सा लिया. भाजपा ने 1 करोड़ फूड पैकेट्स और 31 लाख सूखा राशन वितरण किया है. इसी क्रम में अब कोरोना के संक्रमण से दिल्ली के लोगों को बचाने के लिए जनजागरण अभियान की शुरुआत की गई है.