नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने आज विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में 30000 पौधे लगाने के अभियान का शुभारंभ किया. यह पौधे पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में स्थित निगम के पार्कों में लगाए जाएंगे. इसी कड़ी में सांसद मनोज तिवारी ने पौधे लगाकर शाहदरा स्थित झील पार्क से अभियान का शुभारंभ किया.
'प्रकृति के अस्तित्व से खिलवाड़ नहीं'
अभियान का शुभारंभ करने के बाद मनोज तिवारी ने कहा कि हमारा जीवन सृष्टि का आधार है. इस जीवन की रक्षा करने के लिए प्रकृति में हर वह सुविधा मौजूद है जिसकी हमारे जीवन को नितांत आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि विकास की दौड़ में जब-जब हमने प्रकृति की व्यवस्था से छेड़छाड़ की है, प्राणी समाज को कई गंभीर परिणाम भुगतने पड़े हैं इसलिए हम सबको मिलकर प्रकृति के संरक्षण के लिए काम करना चाहिए. उन्होंने कहा प्रकृति हमारे जीवन के लिए वरदान है लेकिन प्रकृति के अस्तित्व के साथ खिलवाड़ जीवन के अस्तित्व के लिए बड़ी मुसीबत भी खड़ी कर सकता है. इसलिए हमें विकास योजनाएं भी प्रकृति के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए बनानी चाहिए.
'हर सक्षम आदमी 100 पेड़ लगाए या लगवाए'
मनोज तिवारी ने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण हर लिहाज से जरूरी है. विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के मौके पर इस संदेश को समझना बहुत जरूरी है. दुनिया भर में लोगों को प्रकृति के उन पहलुओं के प्रति जागरूक करना जिन्हें हमें जानने, समझने और उसके प्रति सजग होने की जरूरत होती है.
प्रकृति और पर्यावरण के प्रति सरकार और लोगों की बढ़ती लापरवाही के कारण पर्यावरण संतुलन नहीं बन पा रहा है. वाहनों की हर रोज बढ़ती संख्या और लोगों द्वारा पॉलिथीन के बढ़ते प्रयोग से पर्यावरण असंतुलन की स्थिति पैदा हो रही है. पर्यावरण का मतलब केवल पेड़-पौधे लगाना ही नहीं है, बल्कि भूमि प्रदूषण, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण व ध्वनि प्रदूषण को भी रोकना है. प्रकृति संरक्षण और पर्यावरण की रक्षा के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए.
'हर वार्ड में 1000 हजार पौधें लगाने का लक्ष्य'
वहीं उत्तरी जोन के चेयरमैन के के अग्रवाल ने कहा है कि हर वार्ड में 1000 पौधे लगाने का काम करेंगे, अगर पौधे कम भी पड़ते हैं तो और 4000 पौधे बढ़ाए जाएंगे. क्योंकि उत्तरी जोन में 34 निगम के वार्ड हैं जिसके हिसाब से 34000 हज़ार पेड़ लगाने हैं. इसी को लेकर के जोन चेयरमैन केके अग्रवाल ने कह कि हम लगातार प्रकृति को संरक्षित करने के लिए संकल्पित हैं और आने वाले 1 महीने के अंदर सभी वार्डों में पौधे लगाने का कार्य किया जाएगा.
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम स्थाई समिति के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, नेता सदन प्रवेश शर्मा, शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के उपायुक्त रनेन कुमार, जिला अध्यक्ष कैलाश जैन, विधायक अजय महावर, जितेंद्र महाजन भाजपा नेता हर्ष मल्होत्रा, उदय कौशिक, मनोज त्यागी, जोन चेयरमैन के के अग्रवाल, निगम पार्षद अजय शर्मा, दुर्गेश तिवारी मीडिया विभाग के प्रदेश सह प्रमुख आनंद त्रिवेदी सहित निगम के उद्यान विभाग के डायरेक्टर नरपत सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.