नई दिल्ली : मंगलवार शाम हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के घर हुए हमले का आरोपियों ने बाकायदा वीडियो भी बनाया है. हमले के कुछ समय बाद इसको वायरल किया गया है. इसमें कुछ युवक सांसद के घर के बाहर तोड़फोड़ करते हुए दिख रहे हैं. वहीं ललित नामक युवक सांसद को सबक सिखाने की बात कह रहा है. इस प्रकरण में आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
हिन्दू सेना ने सांसद के घर हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली है. हिन्दू सेना से जुड़े ललित नामक युवक ने हमले से पहले एवं हमले का वीडियो भी बनाया है. हमले से पहले उसने सांसद एवं उनके भाई द्वारा दिये जाने वाले बयान पर नाराजगी जताते हुए उन्हें सबक सिखाने की बात कही है. इस वीडियो में उसके साथ पांच से छह युवक दिख रहे हैं. यह वीडियो चुनाव आयोग के दफ्तर के समीप सांसद के घर के बाहर बनाया गया है.
दूसरे वीडियो में सांसद के घर के बाहर जाकर ये लोग पहले वीडियो बना रहे हैं. इसमें ललित नामक एक युवक एक बार फिर सांसद के बयानों पर नाराजगी जताता है. इसके बाद उसके दो से तीन साथी हाथ में छोटी सी कुल्हाड़ी जैसा हथियार लेकर सांसद के घर की तरफ जाते हैं. वह घर के बाहर लगी नेम प्लेट और पते के बोर्ड को तोड़ देते हैं. इतना ही नहीं घर की लाइट को भी वह तोड़ देते हैं. वहां से एक बार फिर आरोपी संदेश देते हैं कि वह सांसद असद्दुदीन ओवैसी को सबक सिखाएंगे.
ये भी पढे़ं- दिल्ली में सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बंगले पर तोड़फोड़
बताया जाता है कि घटना के समय सांसद अपने घर पर मौजूद नहीं थे. इस मामले को लेकर संसद मार्ग थाना पुलिस को जब सूचना मिली तो उन्होंने एफआईआर दर्ज कर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है. सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के बाद इनकी गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस इनके द्वारा जारी किए गए वीडियो को लेकर भी जांच कर रही है.