नई दिल्ली: द्वारका जिले की मोहन गार्डन पुलिस ने ड्रग तस्करी करने के मामले में एक अफ्रीकी मूल के नागरिक को गिरफ्तार किया है. जो बिजनेस वीजा पर इंडिया आया था. पुलिस ने उसके पास से फाइन क्वालिटी का 1.4 किलो एंफेटामाइन (ड्रग्स) भी बरामद किया है. जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
पुलिस ने ट्रैप लगाकर किया गिरफ्तार
सब इंस्पेक्टर जगबीर ने यह सूचना तुरंत मोहन गार्डन एसएचओ इंस्पेक्टर बलजीत सिंह को दी. जिसके बाद एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने सब इंस्पेक्टर जगबीर, कॉन्स्टेबल अश्वनी, अजय, सुशील और कॉन्स्टेबल संदीप की टीम का गठन किया. जिन्होंने इस ड्रग तस्कर को पकड़ने के लिए श्याम वाटिका के पास ट्रैप लगाकर इसके आने का इंतजार किया.
जैसे ही कुछ देर बाद यह ड्रग तस्कर वहां पहुंचा, पुलिस टीम ने तुरंत उसे पकड़ लिया और उसकी जब तलाशी ली तो उसके पास से फाइन क्वालिटी का 1.4 किलो ड्रग्स बरामद किया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसके देश में गरीबी होने के कारण वह बिजनेस वीजा पर इंडिया आया था. जिसके बाद वह ज्यादा पैसे की लालच में नारकोटिक्स पदार्थ के व्यापार में संलिप्त हो गया और ड्रग तस्करी करने लगा. वहीं पुलिस ने जब इससे इंडिया में रहने के लिए डॉक्यूमेंट मांगा तो वह वो भी नहीं दिखा पाया.
एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला
फिलहाल पुलिस ने इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अब इसके सोर्स का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये ड्रग्स कहां से लाता था.