नई दिल्ली: मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम ने एक सेंधमार को गिरफ्तार किया है. इसके पास से चोरी किया हुआ सामान भी बरामद कर लिया गया. डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सेंधमार का नाम रवि है और यह मोहन गार्डन का ही रहने वाला है.
पब्लिक की मदद से पकड़ा गया सेंधमार
डीसीपी के अनुसार लॉकडाउन के दूसरे फेस में कई इलाकों में चोरी और सेंधमारी की वारदातों में इजाफा हो रहा था. इसके बाद पुलिस टीम को इन इलाकों में पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए थे.
इस निर्देश पर एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देखरेख में एसएचओ मोहन गार्डन बलजीत सिंह, एएसआई अजीत सिंह और कॉन्स्टेबल अजीत की टीम विपिन गार्डन में पेट्रोलिंग कर रही थी.
इस दौरान एक जगह पर काफी भीड़ इकट्ठा थी. पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस को पता लगा कि अभी-अभी यहां से दो सेंधमार घर से सामान चुराकर भागे हैं और उनमे से एक का नाम रवि है.
घर से चुराया सामान हुआ बरामद
इसके बाद पुलिस ने इनका पीछा कर रवि को धर दबोचा. इसके पास से एलईडी टीवी और एक गैस स्टोव बरामद किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथी सरनजीत के साथ मिलकर उन घरों में सेंधमारी करता था. जिस घर के गेट पर ताला लगा होता था उसी घर का ताला तोड़कर घर में घुस जाते थे और जो सामान मिलता था वह चुरा लेते थे.