नई दिल्ली: साउथ दिल्ली में आज विधायक सोमनाथ भारती के नेतृत्व में मालवीय नगर विधानसभा में प्लांटेशन ड्राइव के अंतर्गत क्षेत्र के निवासियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया गया.
'पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देंगे'
इस दौरान सोमनाथ भारती ने कहा कि हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ और शुद्ध बनाने के लिए कई हजार पेड़ लगाएंगे और जिस तरीके से आज जगह-जगह जाकर पेड़ लगाएं हैं, आगे चलकर भविष्य में भी ऐसी योजना लेकर आएंगे और लोगों के साथ मिलकर अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देंगे.
विधायक ने यह भी कहा कि जिस तरीके से हम अपने बच्चों को पालते हैं. उसी प्रकार से जो हमने आज पेड़ लगाए हैं, उनकी भी बच्चों की तरह देखभाल करेंगे. वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि मालवीय नगर के विधायक पौधारोपण करके बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने कई प्रकार के पेड़ लगाएं. जैसे पीपल, अमरूद, नेम, आम, और एलोवेरा ऐसे कई अन्य प्रकार के डॉक्टर्स की टीम के साथ मिलकर पौधे लगाए.