नई दिल्ली: कोंडली पुल पर जाम की समस्या काफी देखने को मिलती रहती है. अब इस पुल पर जाम की समस्या से निजात दिलाने की तैयारी विधायक कुलदीप कुमार ने शुरू कर दी है. अधिकारियों के साथ पुल का निरीक्षण कर कुलदीप कुमार ने अधिकारियों को रोड-मैप तैयार करने के लिए कहा है.
रोड मैप बनाने के दिए आदेश
कुलदीप कुमार ने कहा कि कोंडली पुल से रोजाना हजारों लोग नोएडा और गाजियाबाद की तरफ जाते हैं. पुल की चौड़ाई कम होने की वजह से लोगों को जाम से जूझना पड़ता है. लोगों की इस समस्या को देखते हुए कोंडली पुल को जाम मुक्त करने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
इसको लेकर PWD अधिकारीयों के साथ पुल का निरीक्षण कर को रोडमैप तैयार करने के लिए कहा गया है. कुलदीप कुमार ने बताया कि कोंडली पुल को जाम मुक्त करने के लिए अगर एलिवेटेड रोड या फ्लाईओवर बनाने की जरूरत होगी तो वह भी बनाया जाएगा.