नई दिल्ली: गांधी नगर इलाके के कैलाश नगर स्थित महावीर स्वामी पार्क में बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाती मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न और स्थानीय बीजेपी विधायक अनिल वाजपेयी ने किया. इस मौके पर आरडब्ल्यूए पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:-जाम से निजात दिलाने के लिए गांधी नगर के लोग धरना-प्रदर्शन को मजबूर, विधायक भी शामिल
इस अवसर पर अनिल वाजपेयी ने कहा कि महावीर पार्क में 6 लाख रुपये की लागत से विधायक निधि से बैडमिंटन कोर्ट बनाया गया है. साथ ही कहा कि क्षेत्र के दूसरे पार्क में भी बैडमिंटन कोर्ट तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा क्षेत्र में खेल प्रतिभा के विकास के लिए कई प्रयास उनकी तरफ से किए जा रहे हैं ,जिसमें क्रिकेट ग्राउंड भी शामिल है. ताकि क्षेत्र के बच्चे कि खेल प्रतिभा को विकसित किया जा सके.