नई दिल्ली: ओखला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड में लगातार तीसरी बार विधायक कोटे से सदस्यता का चुनाव जीत गए हैं. जहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ अलीपुर में स्थित डीएम नार्थ के ऑफिस से चुनाव परिणाम पत्र हासिल किया.
तीसरी बार चेयरमैन चुने जाने की संभावना
बता दें कि प्रोटोकॉल के अनुसार अब 7 दिन के भीतर दिल्ली वक्फ बोर्ड के सभी सदस्य नए चेयरमैन का चुनाव करेंगे. जिसमें अमानतुल्लाह खान के तीसरी बार चेयरमैन चुने जाने की संभावना है.
आमदनी को लाखों से करोड़ों में पहुंचाया
वहीं दिल्ली वक्फ बोर्ड ऑफिस के सौन्दर्य कार्य से लेकर इमामों और मुआजनों की सैलरी को बढ़ाने, पेंशन की रकम में इजाफा करने से लेकर दिल्ली वक्फ बोर्ड के किराएदारों से सर्कल रेट के हिसाब से किराया वसूल करने जैसे उनके फैसलों ने वक्फ बोर्ड की आमदनी को लाखों से करोड़ों में पहुंचा दिया.