ETV Bharat / city

शाहदरा: ट्रांजिट कैंपों में कम हो रही प्रवासी मजदूरों की संख्या - दिल्ली लॉ़कडाउन प्रवासी मजदूर

जिस तरह से अब प्रवासियों की संख्या कम होने लगी है उसे देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इन ट्रांजिट सेंटरों को बंद कर दिया जाएगा.

Migrant laborers number decreasing in transit camps shahdara
शहादरा : ट्रांजिट कैंपों में कम हो रही प्रवासी मजदूरों की संख्या
author img

By

Published : May 24, 2020, 7:57 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी से अपने घरों की तरफ लौटने वाले प्रवासियों की संख्या धीरे-धीरे कम होने लगी है. अब ट्रांजिट सेंटरों और सड़कों पर पहले के मुकाबले कम मजदूर दिखाई दे रहे हैं. पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जिला में प्रवासियों को ट्रेन के माध्यम से उनके घर पहुंचाने के लिए यमुना स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स को ट्रांजिट कैंप बनाया गया था.

ट्रांजिट कैंप के बाहर के हालात

स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के बाहर कम हुई भीड़

अब यहां इक्के-दुक्के लोग ही हैं. दो दिन पहले तक यहां लोगों की इतनी भीड़ होती थी कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बाहर का पूरा फुटपाथ भरा रहता था. अब ऐसा माना जा रहा है कि अधिकांश प्रवासी दिल्ली से अपने घरों की तरफ चले गए हैं.

जल्द बंद हो सकते हैं ट्रांजिट सेंटर

दिल्ली में प्रवासियों की भीड़ जब सड़कों पर उमड़ी तो उन्हें सुरक्षित तरीके से उनके घरों को पहुंचाने के लिए कई इलाकों में ट्रांजिट सेंटर बनाए थे. जहां बसों के माध्यम से दिल्ली के कोने-कोने से प्रवासियों को लाया जा रहा था. यहां पर उनका मेडिकल चेकअप होने के साथ ही उनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था और उन्हें ट्रेनों तक पहुंचाया जा रहा था, लेकिन जिस तरह से अब प्रवासियों की संख्या कम होने लगी है. उसे देखते हुए ये उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इन ट्रांजिट सेंटरों को बंद कर दिया जाएगा.

नई दिल्ली: राजधानी से अपने घरों की तरफ लौटने वाले प्रवासियों की संख्या धीरे-धीरे कम होने लगी है. अब ट्रांजिट सेंटरों और सड़कों पर पहले के मुकाबले कम मजदूर दिखाई दे रहे हैं. पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जिला में प्रवासियों को ट्रेन के माध्यम से उनके घर पहुंचाने के लिए यमुना स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स को ट्रांजिट कैंप बनाया गया था.

ट्रांजिट कैंप के बाहर के हालात

स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के बाहर कम हुई भीड़

अब यहां इक्के-दुक्के लोग ही हैं. दो दिन पहले तक यहां लोगों की इतनी भीड़ होती थी कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बाहर का पूरा फुटपाथ भरा रहता था. अब ऐसा माना जा रहा है कि अधिकांश प्रवासी दिल्ली से अपने घरों की तरफ चले गए हैं.

जल्द बंद हो सकते हैं ट्रांजिट सेंटर

दिल्ली में प्रवासियों की भीड़ जब सड़कों पर उमड़ी तो उन्हें सुरक्षित तरीके से उनके घरों को पहुंचाने के लिए कई इलाकों में ट्रांजिट सेंटर बनाए थे. जहां बसों के माध्यम से दिल्ली के कोने-कोने से प्रवासियों को लाया जा रहा था. यहां पर उनका मेडिकल चेकअप होने के साथ ही उनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था और उन्हें ट्रेनों तक पहुंचाया जा रहा था, लेकिन जिस तरह से अब प्रवासियों की संख्या कम होने लगी है. उसे देखते हुए ये उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इन ट्रांजिट सेंटरों को बंद कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.