नई दिल्ली: दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में प्रवासी इस उम्मीद से पहुंचे हैं कि उन्हें यहां से अपने घर जाने के लिए गाड़ी मिल जाएगी. मजदूर पैदल ही अपने घरों की तरफ निकल पड़े हैं. यूपी पुलिस की तरफ से पैदल जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है और ना ही नहीं कोई सवारी मिल पा रही है.
प्रवासियों को नहीं मिल रहे वाहन
यूपी के कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, बनारस जाने के लिए सैकड़ों की संख्या में प्रवासी दिल्ली-यूपी बॉर्डर के गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं, लेकिन दिल्ली से बसों का परिचालन बंद होने की वजह से इन प्रवासियों को बस नहीं मिल पा रही. बस नहीं मिलने पर ये लोग पैदल ही जाने की जिद पर अड़े हैं लेकिन जो भी पुलिस की तरफ से इन्हें बॉर्डर पर ही रोका जा रहा है.
समझा रही है दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस की तरफ से भी उन्हें समझा-बुझाकर और वापस जाने के लिए कहा जा रहा है लेकिन ये लोग मानने को तैयार नहीं है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से बसों की व्यवस्था कर गाजीपुर बॉर्डर पर जमा लोगों को शेल्टर होम भेजा जा रहा है, जहां पर इनकी स्क्रीनिंग की जाएगी, इसके बाद इनके जाने की व्यवस्था की जाएगी.