नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 13 पर श्रमिकों ने खाने के पैकेट और पानी की बोतल लूट लीं. प्लेटफार्म पर थोड़ी देर में ही अफरा-तफरी का ऐसा माहौल बना कि तमाम इंतजामों की पोल खुल गई.
बताया गया कि सभी यात्री श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ी के थे. गाड़ी में ले जाने के लिए कुछ खाने का सामान प्लेटफार्म पर रखा था. मजदूर उस पर टूट पड़े. खास बात यह रही कि आरपीएफ या जीआरपी को कोई जवान दूर-दूर तक नज़र नहीं आया.
इसी संबंध में दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक एससी जैन ने कहा कि कुछ अनियंत्रित यात्रियों ने अचानक आईआरसीटीसी की ट्रॉली और खाद्य पदार्थों को छीन लिया। आरपीएफ तुरंत एक्शन में आ गई और फिर ठीक से वितरण किया गया. अंत में ट्रेन 18.00 बजे रवाना हुई. संबंधित स्टाफ को भविष्य में अधिक सतर्क रहने की सलाह दी गई है.