नई दिल्ली : आईएनए मेट्रो पुलिस टीम ने 5 लापता नाबालिग बच्चे और एक महिला को ढूंढ निकाला है. इन सभी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज थी. पुलिस काफी समय से इनकी तलाश में लगी थी. गुमशुदाओं की बरामदगी के बाद आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित थाने की टीम को सूचित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें : हत्या मामले में आनंद विहार पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
आपरेशन मिलाप अभियान
डीसीपी मेट्रो नई दिल्ली, जितेंद्र मनी ने बताया कि आईएनए मेट्रो की पुलिस टीम ने 5 गुमशुदा नाबालिग बच्चों और एक महिला को ढूंढ निकाला है. मेट्रो यूनिट की आपरेशन मिलाप अभियान के तहत इन सभी को ढूंढने में सफलता मिली है. आईएनए मेट्रो पुलिस की टीम ने इन गुमशुदाओं की तलाश के लिए लोकल लोगों से पूछताछ, रेलवे-बस स्टॉप, मेट्रो स्टेशन, बालगृह और टेक्निकल सर्विलांस तक का सहारा लिया. इसके बाद अंततः उन्हें ढूंढ निकाला.
ये भी पढ़ें : नजफगढ़ पुलिस ने पीओ को किया गिरफ्तार, एक साल से चल रहा था फरार
अब तक 109 बच्चे और 7 महिलाओं को ढूंढा
मेट्रो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पिछले साल दिसंबर महीने में आपरेशन मिलाप अभियान की शुरुआत की गई थी. जिसका मकसद गुमशुदा लोगों को तलाश करना था. इस अभियान के तहत मेट्रो पुलिस ने दिल्ली की अलग-अलग इलाकों से गुमशुदा कुल 109 बच्चे जिनमें 2 दिव्यांग हैं और 7 महिलाओं को ढूंढने में सफलता पाई है.